गैरी कर्स्‍टन के इस्‍तीफे के बाद पाकिस्‍तान टीम के सपोर्ट स्‍टाफ को लेकर आई बड़ी खबर, इस पूर्व खिलाड़ी को PCB ने बनाया नया फील्डिंग कोच का ऐलान

मोहम्मद मसरूर को ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दौरे के लिये पाकिस्‍तान टीम का फील्डिंग कोच बनाया है.

Profile

SportsTak

बाबर आजम और कैरी कर्स्‍टन

बाबर आजम और कैरी कर्स्‍टन

Highlights:

मोहम्मद मसरूर बने पाकिस्‍तान टीम के नए फील्डिंग कोच

जेसन गिलेस्पी ने की थी नाम की सिफारिश

पाकिस्‍तान क्रिकेट में पिछले काफी समय से उठापटक चल रही है. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले मोहम्‍मद रिजवान को पाकिस्‍तान की व्‍हाइट बॉल टीम का नया कप्‍तान नियुक्‍त किया गया.  उनके कप्‍तान बनने के बाद गैरी कर्स्‍टन ने पाकिस्‍तान टीम के हेड कोच पद से इस्‍तीफा दे दिया. उनका दो साल का कॉन्‍ट्रेक्‍ट था, मगर कर्स्‍टन ने छह महीने में इस्‍तीफा दे दिया. अब पाकिस्‍तान ने नए फील्डिंग कोच का भी ऐलान कर दिया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रथम श्रेणी खिलाड़ी मोहम्मद मसरूर को ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दौरे के लिये नेशनल टीम का फील्डिंग कोच बनाया है. अपने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिये मशहूर रहे मसरूर को तीन दौरों का कॉन्‍ट्रेक्‍ट दिया गया है. वो इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में टीम के साथ रहे थे. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा- 

रेड बॉल फॉर्मेट के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने ही उनके नाम की सिफारिश की, क्योंकि वह मसरूर के काम से बहुत खुश थे. 

मसरूर पाकिस्तान शाहीन और अंडर 19 टीमों के मुख्य कोच रह चुके हैं. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल 2024 में उनके साथ दो साल का कॉन्‍ट्रेक्‍ट साइन किया था, मगर कर्स्‍टन ने सही से छह महीने भी पूरे होने से पहले अपना पद छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कर्स्टन- जेसन गिलेस्पी और पीसीबी के बीच तब से मतभेद पनप रहा था, जब से बोर्ड ने उनसे चयन संबंधी पावर वापस लेने का फैसला लिया था और ये अधिकार केवल उस चयन समिति के पास रह गया था, जिसका वे अब हिस्सा नहीं थे.

कर्स्‍टन उस वक्‍त देश में भी नहीं थे, जब रिजवान को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नए कप्‍तान घोषित किया गया. कॉन्‍फ्रेंस में उपकप्तान सलमान आगा समेत चेयरमैन मोहसिन नकवी और चयन समिति के सदस्‍य आकिब जावेद मौजूद थे. पाकिस्‍तान की टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच गई है. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share