Exclusive: ICC ने आखिरकार पाकिस्‍तान को भेज दिया हाई वोल्‍ट का झटका देने वाला ईमेल, Champions Trophy 2025 के लिए भारत का फैसला किया क्‍लीयर

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी का कहना था कि अगर भारत को पाकिस्तान का दौरा करने में कोई समस्या है तो उन्‍हें लिखित में सबकुछ चाहिए.

Profile

SportsTak

भारत और पाकिस्‍तान

भारत और पाकिस्‍तान

Highlights:

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्‍तान नहीं जाएगी

मोहसिन नकवी ने लिखित में फैसले की मांग की थी

पाकिस्‍तान में अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है, मगर इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने पाकिस्‍तान जाने से साफ मना कर दिया है. इस बीच ऐसी भी चर्चा है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा, जिसमें भारत के मैच दुबई में खेले जा सकते हैं. हालांकि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि अगर भारत को पाकिस्तान का दौरा करने में कोई समस्या है तो उन्‍हें लिखित में सबकुछ चाहिए. 


अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को ईमेल भेजकर इस टूर्नामेंट के लिए भारत के फैसले की जानकारी दे दी है. स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार पीसीबी  को आईसीसी का ईमेल मिला है. PCB के स्‍पोकपर्सन ने स्‍पोर्ट्स तक को बताया- 

पीसीबी को आईसीसी से एक ईमेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने उन्हें बताया है कि उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. पीसीबी ने उस ईमेल को सलाह और गाइडेंस के लिए पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है.

 

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च पाकिस्‍तान में होना है. 50 ओवरों के आईसीसी इवेंट में दुनिया की टॉप आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें कराची, लाहौर और रावलपिंडी मेजबान शहर होंगे.  बीते दिनों आई एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भेजे लेटर में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है. एक सोर्स का कहना है- 

हमारा रुख यही रहा है और इसमें बदलाव की कोई वजह नहीं है. हमने उन्हें पत्र लिखकर अपने मैच दुबई में कराने को कहा है. 

 

नकवी ने बीसीसीआई के फैसले पर कहा- 

अगर भारत को पाकिस्तान का दौरा करने में कोई समस्या है तो हमें लिखित में सबकुछ चाहिए. अभी तक हमने हाइब्रिड मॉडल पर कुछ नहीं कहा है और ना ही हम इस मुद्दे पर बोलने के लिए तैयार हैं.  जहां तक ​​बीसीसीआई का सवाल है, अगर बीसीसीआई ने आईसीसी को कुछ लिखा है तो हमें उससे कुछ नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share