Prithvi Shaw Instagram Story: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई स्क्वॉड में जगह नहीं मिल पाई. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में इस विस्फोटक को शामिल नहीं किया गया. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया के जरिए दिल का दर्द जाहिर किया. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट के अपने आंकड़े बताते हुए पूछा कि इतना सब करने के बाद भी वे काबिल नहीं हैं. अब उन्हें और कौनसे दिन देखने होंगे. पृथ्वी को हाल ही में मुंबई की रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड से भी बाहर कर दिया गया था. हालांकि वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे जहां उनका प्रदर्शन ठीकठाक था. पृथ्वी अपने खराब खेल की वजह से आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे थे. वे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.
ADVERTISEMENT
पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने लिस्ट ए क्रिकेट के आंकड़े पोस्ट किए. इसके बाद लिखा, 'भगवान मुझे बताइए, मुझे और क्या-क्या देखना बाकी है. अगर 65 पारियों में 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 3399 रन के साथ भी मैं काबिल नहीं हूं... लेकिन मेरा आप पर विश्वास है और उम्मीद है कि लोग अब भी मुझ पर भरोसा करते हैं क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगा. ओम साई राम.'
पृथ्वी शॉ का लिस्ट ए में कमाल रिकॉर्ड
पृथ्वी शॉ का लिस्ट ए क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड है. दुनिया में सबसे ज्यादा लिस्ट ए बैटिंग औसत वाले बल्लेबाजों में वे छठे नंबर पर हैं. उनसे ऊपर ऋतुराज गायकवाड़, माइकल बेवन, सैम हैन, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के नाम आते हैं. पृथ्वी ने लिस्ट ए क्रिकेट में डबल सेंचुरी बना रखी है.
Vijay Hazare Trophy के पहले तीन मैच के लिए मुंबई स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), प्रसाद पवार (विकेटकीपर), अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियाज, जुनैद खान, हर्ष तन्ना, विनायक भोइर.
ये भी पढ़ें