साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में लखनऊ की फ्रेंचाइजी से खेलेंगे क्विंटन डिकॉक और जेसन होल्डर

साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) में साल 2023 में सीएसए टी20 लीग खेली जाएगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

डरबन। साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) में साल 2023 में सीएसए टी20 लीग खेली जाएगी. जिसके पहले सीजन में आईपीएल की मुंबई इंडियंस और लखनऊ (Lucknow Super Giants) समेत कुल 6 फ्रेंचाइजी ने अपनी नई टीमें खरीदी हैं. इस कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर सहित लखनऊ सुपर जायंट्स के पांच खिलाड़ियों ने आरपीएसजी डरबन फ्रेंचाइजी से करार किये.

 

यह टीम क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की नयी टी20 लीग के उद्घाटन सत्र में भाग लेगी. इन दोनों के अलावा करार हासिल करने वाले तीन अन्य खिलाड़ी काइल मायर्स, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली और दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए क्रिकेटर प्रेनेलन सुब्रयान हैं. आरपीएसजी के अध्यक्ष संजीव गोयंका ने कहा, ‘‘मैं आरपीएसजी डरबन परिवार में सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं. यह एक नयी शुरुआत है. हमें विश्वास है कि प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम की नींव को मजबूत करेंगे. ’’

 

6 टीमों में खेलेंगे ये खिलाड़ी
6 टीमों में आरपीएसजी के अलावा मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने-अपने खिलाड़ियों का चयन किया है. चेन्नई ने अपने धाकड़ बल्लेबाज को फिर से टीम में वापस ले लिया है. चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसी और मोईन अली को चुना गया है. वहीं दिल्ली के एनरिक नॉर्खिया, हैदराबाद ने एडेन मार्कराम, राजस्थान ने जोस बटलर और लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक को चुना है.

 

टीम के नाम का हुआ ऐलान
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस केप टाउन की टीम खेलती दिखेगी. इसके अलावा मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने यूएई इंटरनेशनल टी20 लीग में भी एक टीम खरीदी है. यूएई लीग के लिए फ्रेंचाइजी का नाम ‘एमआई एमिरेट्स’ होगा. दोनों टीमें आईपीएल की तरह ही जर्सी पहनेगी. आधिकारिक बयान के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात और साउथ अफ्रीका टी20 लीग में फ्रेंचाइजी के नामों को वहां के विशिष्ट क्षेत्रों को ध्यान में रखकर रखा गया है.

 

मुंबई से ये खिलाड़ी लेंगे हिस्सा 
मुंबई इंडियंस केप टाउन ने पांच खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. जिसमें साउथ अफ्रीका के दो, अफगानिस्तान के एक, और इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है. साउथ अफ्रीका से कगिसो रबाडा और अनकैप्ड डेवाल्ड ब्रेविस हैं, वहीं अफगानिस्तान से राशिद खान को शामिल किया गया है. इंग्लैंड से सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन को रखा गया है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share