IND vs NZ, 3rd Test: मुंबई टेस्‍ट में भारत की जीत को लेकर आर अश्विन की डराने वाली बात, कहा- दो हिस्सों में बंट गया, ड्रेसिंग रूम...

आर अश्विन का कहना है कि न्‍यूजीलैंड की पारी को जल्‍दी खत्‍म करना होगा, क्‍योंकि एक-एक रन बचाना अहम है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

विराट कोहली से बात करते आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन वानखेड़े की पिच पर धीमी उछाल से हैरान हैं.

अश्विन का कहना है कि टीम को अच्‍छी बैटिंग करनी होगी

भारत के स्‍टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट के दूसरे दिन भारत की जीत को लेकर डराने वाली बात की. इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक न्‍यूजीलैंड ने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके हाथ में अब एक ही विकेट है. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत को 150 रन के आसपास का टारगेट मिल सकता है. दूसरे दिन स्‍टंप होने के बाद अश्विन ने कहा कि 150 के आसपास का टारगेट हासिल करना भारत के लिए आसान नहीं होगा. उन्‍होंने स्वीकार किया कि वानखेड़े स्टेडियम की टर्न लेती पिच पर 150 के आसपास का लक्ष्य भारतीय बल्लेबाजों के लिये मुश्किल होगा. 

न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाये, जिससे उसके पास 143 रन की बढत हो गई है. अश्विन ने जियो सिनेमा पर दिनेश कार्तिक से बातचीत में कहा- 

हमें उनकी पारी का अंत करना होगा. इस पारी में बचाया गया हर रन अहम है. इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं है. हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. 

धीमी उछाल से हैरान हैं आर अश्विन

अश्विन वानखेड़े की पिच पर धीमी उछाल से हैरान हैं, क्योंकि आम तौर पर मुंबई में ऐसा नहीं होता. उन्‍हें ज्‍यादा उछाल और स्‍पीड की उम्‍मीद थी. उन्‍होंने  कहा- 

मुझे लगा था कि और उछाल होगी. यहां काफी धीमी उछाल है, जबकि मुंबई की पिच ऐसी नहीं होती. मैच दो हिस्सों में बंट गया है. एक पवेलियन छोर और दूसरा छोर ड्रेसिंग रूम वाला छोर. दोनों का नेचर अलग है. ड्रेसिंग रूम की तरफ से गेंदबाजी करने पर ये सपाट है और उछाल बहुत कम है. 

 

 


भारत को मुंबई टेस्‍ट में जीत हासिल करने के लिए इतिहास रचना होगा. उसे इस स्‍टेडियम में अपना सबसे बड़ा रन चेज करना होगा, क्‍योंकि वानखेड़े स्‍टेडियम में सबसे बड़ा रन चेज  164 रन था, जो साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में किया था. जबकि भारत का सबसे बड़ा रन चेज  51/2 है, जो 1984 में इंग्‍लैंड के खिलाफ किया था. 

ये भी पढ़ें-

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share