'संजू सैमसन का CSK ट्रेड इस बार काम नहीं करेगा', आर अश्विन का बड़ा खुलासा, बोले- चेन्नई विश्वास नहीं...

आर अश्विन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम यहां ट्रेड के तहत सैमसन को नहीं लेगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि फ्रेंचाइज 18 करोड़ में कोई और खिलाड़ी नहीं देगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एमएस धोनी और संजू सैमसन

Story Highlights:

CSK संजू सैमसन को ट्रेड नहीं करना चाहेगी

संजू के बदले चेन्नई की टीम 18 करोड़ का खिलाड़ी नहीं देगी

संजू सैमसन का आईपीएल ट्रेड फिलहाल चर्चा में है. राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइज यहां हर दूसरी फ्रेंचाइज के साथ लगातार बातचीत कर रही है. केरल के बैटर ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि वो राजस्थान की फ्रेंचाइज छोड़ना चाहते हैं. राजस्थान के कप्तान को लेकर कहा जा रहा था कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन अब पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम संजू सैमसन को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.

Asia Cup 2025 : एशिया कप की कबसे हुई शुरुआत और किस टीम का इस टूर्नामेंट में है दबदबा, रिकॉर्ड सहित यहां जानें सबकुछ

स्पोर्ट्स तक ने पहले ये जानकारी दी थी कि आईपीएल खत्म होने के बाद संजू सैमसन और चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट की मुलाकात हुई थी. इस दौरान वो स्टीफन फ्लेमिंग से भी मिले थे. चेन्नई की टीम कैश डील के तहत 30 साल के खिलाड़ी को फ्रेंचाइज के भीतर लाने की प्लानिंग कर रही थी. लेकिन जब से राजस्थान रॉयल्स ने दो खिलाड़ियों की मांग की है तब से चेन्नई ने दिलचस्पी दिखानी बंद कर दी है. राजस्थान की टीम चाहती है कि चेन्नई की टीम या तो ऋतुराज गायकवाड़ या फिर रवींद्र जडेजा के साथ डील करे. 5 बार की चैंपियन पहले भी खिलाड़ियों को ट्रेड कर चुकी है. टीम ने साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स से रॉबिन उथप्पा को ट्रेड किया था. 

चेन्नई इसलिए सैमसन को नहीं करेगी ट्रेड

सैमसन के पूर्व साथी आर अश्विन जो खुद चेन्नई से बाहर होने वाले हैं. उन्होंने अब सैमसन के ट्रेड को लेकर अहम बात कही है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, चेन्नई और राजस्थान का ट्रेड इसलिए भी काम नहीं करेगा क्योंकि अगर संजू चेन्नई में जाते हैं तो फिर राजस्थान दूसरी टीमों के साथ ट्रेड करेगी. उन्हें सैमसन के बदले कोई अहम खिलाड़ी मिलना मुश्किल है. राजस्थान को अगर रवि बिश्नोई जैसा स्पिनर चाहिए तो वो लखनऊ के पास जाएंगे. लेकिन यहां फिर लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना बचा हुआ पर्स मैनेज करना होगा. 

अश्विन ने आगे कहा कि, चेन्नई की टीम अब ट्रेड करने में दिलचस्पी नहीं दिखाती है. क्योंकि वो किसी भी हाल में संजू सैमसन के बदले 18 करोड़ की डील के साथ कोई और खिलाड़ी नहीं देना चाहेंगे. वो रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को ट्रेड नहीं करेंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share