राहुल द्रविड़ के बेटे समित को नहीं मिला कोई खरीददार, टी20 लीग के ऑक्‍शन में रहे अनसोल्‍ड

राहुल द्रविड़ के बेटे समित महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 के पिछले सीजन में मैसूर वॉरियर्स का हिस्‍सा थे, मगर उन्‍हें इस सीजन कोई खरीददार नहीं मिला.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

राहुल द्रविड़ के बेटे समित महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे.

वह पिछले सीजन मैसूर वॉरियर्स का हिस्‍सा थे.

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित को महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 ऑक्‍शन में कोई खरीदार नहीं मिल पाया और वह अनसोल्ड रहे. ऑलराउंडर समित पिछले सीजन का हिस्‍सा रहे थे, मगर इस बार किसी भी फ्रेंचाइज ने उनमें दिलचस्‍पी नहीं दिखाई और अनसोल्ड रहने के कारण वह अगला सीजन नहीं खेल पाएंगे.

वैभव सूर्यवंशी के खिलाफ खेलने के बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे को मिली नई टीम, अब इंग्‍लैंड के 42 साल के दिग्‍गज से मुकाबला

कर्नाटक के लिए जूनियर क्रिकेट खेलने वाले समित ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाई थी, मगर सीरीज से पहले उन्हें चोट लग गई और वे भारत अंडर-19 के लिए डेब्‍यू नहीं कर पाए थे. समित अब भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह 2026 में होने वाले अगले अंडर-19 विश्व कप में खेलने के योग्य नहीं हैं.

स्‍टेट टीम के लिए खेलना टारगेट

राहुल द्रविड़ के बेटे समित टी20 लीग के पिछले सीजन में मैसूर वॉरियर्स का हिस्सा थे. समित उस सीजन में केवल 82 रन ही बना पाए थे. उन्होंने पिछले साल गेंदबाजी नहीं की थी. 19 साल के समित का टारगेट कर्नाटक के लिए जूनियर प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करके स्‍टेट की टीम में जगह बनाना है. उन्होंने कर्नाटक के लिए सीनियर घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है.

दिल्‍ली प्रीमियर लीग खेलेंगे सहवाग के बेटे

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर और वेदांत दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. जूनियर क्रिकेट में दिल्ली के लिए शुरुआत करने वाले आर्यवीर की ऑक्‍शन में काफी मांग थी और वे सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम में 8 लाख रुपये में शामिल हुए. दिल्ली के इस सलामी बल्लेबाज के लिए बोली लगाने की होड़ मची रही. वहीं पहले राउंड में अनसोल्ड रहे वेदांत को वेस्ट दिल्ली लायंस ने 4 लाख रुपये में खरीदा. विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने एक लाख रुपये में खरीदा. वह भी तक दिल्ली के लिए नहीं खेले हैं.

रोहित शर्मा-विराट कोहली के 'जबरन संन्‍यास' की अफवाहों पर BCCI ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- यह दोनों का खुद का फैसला था, बोर्ड की पॉलिसी तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share