राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन फ्रेंचाइज छोड़ना चाहते हैं. बीते दिनों आई एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 30 साल के सैमसन औपचारिक रूप से फ्रेंचाइज से अनुरोध किया है कि वे आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले उन्हें ट्रेड कर दें या रिलीज कर दें.
ADVERTISEMENT
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बेंगलुरु में होने वाले मैचों पर संकट, फाइनल और सेमीफाइनल समेत पांच मैचों की है मेजबानी
सैमसन के राजस्थान रॉयल्स से नाता तोड़ने की खबर आने के एक दिन बाद इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स भी सैमसन को अपने दल में शामिल करना चाहती है. दरअसल आईपीएल 2025 के बाद सैमसन ने अमेरिका में सीएसके मैनेजमेंट और उनके हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मुलाकात भी की थी.
राजस्थान रॉयल्स की कंडीशन
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार माना जा रहा है कि चेन्नई इस 30 साल खिलाड़ी को कैश में डील के जरिए टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है, लेकिन इसमें एक अड़चन आ गई है, क्योंकि राजस्थान चेन्नई से दो खिलाड़ियों की अदला-बदली को तरजीह दे रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी सैमसन को साइन करने में रुचि रख रही है, लेकिन सैमसन कई कारणों से चेन्नई जाने के इच्छुक हैं.
सैमसन पहले केकेआर से जुड़े थे. वह गौतम गंभीर की कप्तानी वाली उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2012 में आईपीएल खिताब जीता था, लेकिन उन्हें शाहरुख खान की इस टीम के लिए कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. रिपोर्ट में कहा गया है-
जानकार लोगों के अनुसार अगर राजस्थान और चेन्नई दोनों किसी समझौते पर नहीं पहुंचते हैं तो इस स्तर पर सैमसन के नीलामी में शामिल होने की संभावना बहुत अधिक है.
2013 में आईपीएल में डेब्यू के बाद से सैमसन ने दो टीम राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए कुल 177 मैच खेले हैं और उनके नाम 4704 रन हैं. 30 साल के दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में तीन शतक और 26 अर्द्धशतक बनाए हैं और उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 2022 के आईपीएल फाइनल के लिए भी क्वालीफाई किया था.
सैमसन ने अब तक कुल 67 आईपीएल मैचों में राजस्स्थान रॉयल्स का नेतृत्व किया है और 33 में जीत हासिल की है. उन्हें जयपुर स्थित फ्रेंचाइजी द्वारा आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था.
पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हैदर अली रेप के आरोप में इंग्लैंड में गिरफ्तार, नाक कटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत किया सस्पेंड
ADVERTISEMENT