नई दिल्ली। भारत (India vs Pakistan) की रूचि नहीं होने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख रमीज राजा ने कहा है कि वह चार देशों के वनडे टूर्नामेंट के बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से 19 मार्च को दुबई में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में बात करेंगे. रमीज ने कराची नेशनल स्टेडियम पर पत्रकारों से कहा कि उन्होंने टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा है जिसमें भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भी हों. उन्होंने कहा कि इसका मकसद यह था कि भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाड़ियों को एक-दूसरे के खिलाफ अधिक खेलने का मौका मिले और आईसीसी के अन्य सदस्य देशों का राजस्व बढे.
ADVERTISEMENT
रमीज ने कहा ,‘‘मैं दुबई में एसीसी बैठक के दौरान सौरव गांगुली से इस बारे में बात करूंगा. हम दोनों पूर्व कप्तान और खिलाड़ी रह चुके हैं और हमारे लिए क्रिकेट सियासत से अलग है. अगर भारत राजी नहीं भी होता है तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ तीन देशों का टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जा सकता है.’’
रमीज ने माना अगले साल पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया
रमीज ने यकीन जताया कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप खेलने पाकिस्तान आएगी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता कि वे आएंगे. अगर वे नहीं आते हैं तो हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है.’’
बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही रमीज के प्रस्ताव को यह कहकर खारिज कर चुके हैं कि भारत का मकसद खेल का वैश्वीकरण है और अल्पकालिक वित्तीय फायदे नहीं. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले एक दशक से कोई भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है. ये दोनों देश सिर्फ आईसीसी के मंच पर ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते हैं. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर समय भारत के साथ क्रिकेट को लेकर प्रयास करता रहता है लेकिन सीमा तनाव और आतंकवाद जैसे बड़े कारणों के चलते भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पिछले काफी समय से संभव नहीं हो सका है.हालांकि इस साल अक्टूबर माह में भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में महामुकाबला खेला जाना है.
ADVERTISEMENT