दिल्‍ली कैपिटल्‍स की रिटेंशन लिस्‍ट से बाहर होने के बाद भारतीय बल्‍लेबाज ने ठोका शतक, 121 रन की पारी में जड़े 21 चौके

यश ढुल ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का दूसरा शतक‍ ठोक दिया है. उन्‍होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 121 रन की पारी खेली.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

यश ढुल

Highlights:

यश ढुल ने चार मैचों में दूसरी सेंचुरी ठोकी

तमिलनाडु के बाद चंडीगढ़ के खिलाफ लगाया शतक

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स की रिटेंशन लिस्‍ट से बाहर होने वाले यश ढुल ने रणजी ट्रॉफी के एक और शतक ठोक दिया है. दिल्‍ली की  तरफ से खेल रहे ढुल ने चंडीगढ़ के खिलाफ बुधवार को ग्रुप डी के मुकाबले में सेंचुरी लगाई. ये उनका इस सीजन का दूसरा शतक है. इससे पहले उन्‍होंने तमिलनाडु के खिलाफ सैंकड़ा लगाया था. ढुल ने 190 गेंदों पर 121 रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने 21 चौके लगाए. ढुल के शतक के दम पर ही एक समय 87 रन पर तीन विकेट गंवाने वाली दिल्‍ली की टीम पहली पारी में 276 रन बना पाई. 

ढुल को बीते दिनों दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले टीम से रिलीज कर दिया था. जिसके बाद अब उन्‍होंने एक शतक और ठोककर मेगा ऑक्‍शन से पहले हाहाकार मचा दिया.  

यश ढुल ने संभाली पारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्‍ली की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपना पहला विकेट महज चार रन पर ही सलामी बल्‍लेबाज अनुज रावत के रूप में विकेट गंवा दिया. इसके बाद सनत सागवान और यश ढुल ने मिलकर पारी  को 80 रन के पार पहुंचाया, मगर 87 रन के स्‍कोर पर सनत उनका साथ छोड़कर पवेलियन लौट गए. कप्‍तान हिम्‍मत सिंह भी यश का साथ नहीं दे पाए. वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए.

दिल्‍ली ने 87 रन के स्‍कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद यश और आयुष बदोनी के बीच मजबूत पार्टनरशिप हुई और दोनों ने मिलकर स्‍कोर पर 183 रन तक पहुंचा दिया. बदोनी 49 रन पर आउट हुए. उनके पवेलियन लौटने के बाद यश को दूसरे छोर पर कोई मजबूत साथ नहीं मिल पाया.  यश को राज बावा ने रन आउट किया. वो जब पवेलियन लौटे, उस वक्‍त दिल्‍ली का स्‍कोर 216 रन था. इसके बाद शिवांक वशिष्‍ठ की 31 रन की पारी खेली. 

निशुंक बिरला ने 25.4 ओवर में 72 रन पर छह विकेट लेकर दिल्‍ली की पहली पारी को 276 रन पर समेट दिया. पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक चंडीगढ़ ने भी एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share