SA20 के चौथे सीजन पर सभी की नजरें बनी हुई हैं. लेकिन इस बीच लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि वो भविष्य में जरूर चाहेंगे कि आरसीबी की टीम इस लीग का हिस्सा बने. SA20 को साउथ अफ्रीका का आईपीएल कहा जाता है. इसमें जो भी टीमें उनके मालिक ज्यादातर आईपीएल टीमों के मालिक ही हैं. वहीं नाम भी तकरीबन एक जैसे ही हैं. जैसे जोबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, डरबन सुपर जायंट्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स और पार्ल रॉयल्स टीमों के नाम शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
35 लाख के केले खा गए खिलाड़ी! एशिया कप 2025 के बीच BCCI को हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, 12 करोड़ के घोटाले का है मामला
बता दें कि ये लीग भी काफी ज्यादा मशहूर है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस लीग में से भी कई ऐसे खिलाड़ियों ने दुनिया में अपनी पहचान बनाई है जो वर्तमान में नेशनल टीम के लिए खेल रहे हैं. वहीं कई तो आईपीएल में भी आ चुके हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. आरसीबी ने इस साल 18 साल का इंतजार खत्म किया और पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका के कई पूर्व क्रिकेटर्स इस फ्रेंचाइज के लिए खेल चुके हैं, जैसे एबी डिविलियर्स और फाफ डुप्लेसी.
आरसीबी का स्वागत करने के लिए मैं तैयार हूं
ग्रीम स्मिथ ने कहा कि, जब मैं साउथ अफ्रीका के लिए खेलता था तब मैं यही देखता था कि भारतीय फैंस इस खेल को कितना ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं आरसीबी को भी लोग कितना पसंद करते हैं. मुझे उम्मीद है कि आरसीबी के जीत के बाद आज भी कहीं न कहीं सेलिब्रेशन चल रहे होंगे. ऐसे में भविष्य में अगर आरसीबी की टीम इस लीग से जुड़ती है तो इससे और बेहतर क्या हो सकता है. टीम काफी मजबूत है. वहीं फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है.
स्मिथ ने आगे कहा कि, हम भविष्य में इस लीग में और भी टीमों को जोड़ सकते हैं, खासकर साल 2027 वर्ल्ड कप से पहले जो साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाला है. हम क्रिकेट को यहां बूस्ट करना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT