भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध होने की पुष्टि की है. दिल्ली को रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में सौराष्ट्र से राजकोट में खेलना है. यह मैच 23 जनवरी से खेला जाएगा. ऋषभ पंत सात साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए दिखाई देंगे. इस टूर्नामेंट में उनका आखिरी मैच दिसंबर 2017 में विदर्भ के खिलाफ था. यह फाइनल था और तब वे दिल्ली के कप्तान भी थे. ऋषभ का रणजी ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड रहा है. वे इस टूर्नामेंट में तिहरा शतक लगा चुके हैं.
ADVERTISEMENT
दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सेक्रेटरी अशोक शर्मा ने पंत के रणजी मुकाबले में खेलने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विराट कोहली की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. वहीं हर्षित राणा भारत की टी20 टीम में होने की वजह से आगामी रणजी मैच नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले DDCA ने पंत और कोहली दोनों को रणजी संभावितों की लिस्ट में रखा था. कोहली आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2012 में खेले थे. वे हालिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैटिंग में असरहीन रहे थे. वे नौ में से आठ पारियों में विकेट के पीछे स्लिप और विकेटकीपर के हाथों लपके गए थे. इसके बाद उन्हें सुझाव दिए गए थे कि वे घरेलू क्रिकेट खेले.
ऋषभ पंत वापसी के बाद खेल चुके हैं 10 टेस्ट
पंत दिसंबर 2022 में कार हादसे में घायल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने सितंबर 204 में फिर से भारत के लिए टेस्ट में वापसी की थी. तब से वह सभी 10 टेस्ट मं खेले हैं. इसके अलावा वे दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में भी उतरे थे. ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन ठीकठाक रहा था. लेकिन जिस तरह की उम्मीद उनसे जताई गई उससे वह पीछे थे.
पंत के अलावा ये सितारे भी खेलेंगे रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी खेलने वाले भारतीय सितारों में पंत ताजा नाम है. इसे पहले शुभमन गिल ने पंजाब और यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के लिए खेलने की उपलब्धता जताई है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 14 जनवरी को मुंबई रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस की थी. हालांकि उन्होंने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि वे मुंबई के लिए खेलेंगे.
ADVERTISEMENT