Duleep Trophy : विराट कोहली के अंदाज में रियान पराग ने मारा दनदनाता छक्का, फैंस की पाकिस्तान के खिलाफ जीत की यादें हुई ताजा, BCCI ने शेयर किया VIDEO

Duleep Trophy, Riyan Parag : दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड का आगाज 12 सितंबर से हुआ इंडिया-ए के लिए खेलते हुए रियान पराग ने विराट कोहली के अंदाज में लगाया शानदार सिक्स.

Profile

Shubham Pandey

दलीप ट्रॉफी में सिक्स के दौरान रियान पराग और दूसरी तरफ विराट कोहली

दलीप ट्रॉफी में सिक्स के दौरान रियान पराग और दूसरी तरफ विराट कोहली

Highlights:

Duleep Trophy, Riyan Parag : रियान पराग ने शानदार सिक्स से जीता फैंस का दिल

Duleep Trophy, Riyan Parag : रियान पराग ने 29 गेंद में ठोके 37 रन

Duleep Trophy, Riyan Parag : दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड का आगाज 12 सितंबर से हुआ और इंडिया-ए व इंडिया-डी के बीच खेले जाने वाले मैच में रियान पराग ने शानदार छक्का लगाया. पराग के सिक्स लगाते ही फैंस की पाकिस्तान के खिलाफ जीत की यादें ताजा हो गईं. जिसमें विराट कोहली ने अहम मौके पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के सामने शानदार छक्का लगाया था. पराग टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं और उनके इस शॉट को कोहली के सिक्स से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.

 

रियान पराग ने जड़ा शानदार सिक्स 


दरअसल, अनंतपुर के मैदान में इंडिया-डी के सामने मयंक अग्रवाल की कप्तानी इंडिया-ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 21 रन के स्कोर तक उसके दो बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग काफी तेजी से खेल रहे थे और पारी के 12वें ओवर में विद्वत कावेरप्पा की तीसरी गेंद पर पराग ने सामने की दिशा में शानदार सिक्स जड़ा. पराग के शॉट देखते ही बन रहा था और सोशल मीडिया में फैंस इसे विराट कोहली के 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगाए छक्के से जोड़कर देखने लगे.हालांकि पराग ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके और 29 गेंदों में पांच चौके व एक छक्के से 37 रन बनाकर चलते बने.

 

 

 

 

अब टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने को बेताब रियान पराग 


वहीं 22 साल के रियान पराग की बात करें तो हाल ही में श्रीलंका दौरे पर उनका चयन वनडे टीम इंडिया में हुआ था. पराग ने एक वनडे मैच में भारत के लिए 15 रन बनाए और तीन विकेट झटके. जबकि छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 57 रन और तीन विकेट दर्ज हैं. वनडे और टी20 डेब्यू करने के बाद पराग अब रेड बॉल के टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के लिए डेब्यू करना चाहते हैं. खबर लिखे जाने तक इंडिया-ए ने 67 ओवर में सात विकेट पर 237 रन बना लिए थे. जबकि विद्वथ कावेरप्पा और अर्शदीप सिंह दो-दो विकेट ले चुके थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज के लिए किया 16 खिलाड़ियों का ऐलान, पाकिस्तान को पटखनी देने वाले इस धुरंधर की छुट्टी, जानिए टीम में किसे मिली जगह

भारत की ODI World Cup 2023 से बंपर कमाई, 11736 करोड़ का हुआ फायदा, ICC की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

इशान किशन की Duleep Trophy में वापसी, ऐन मौके पर इस टीम में मिली एंट्री, अपडेटेड स्‍क्‍वॉड का नहीं थे हिस्‍सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share