'इंटरव्यू देने के बाद मेरे और विराट कोहली के रिश्ते बिगड़ गए,' पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा खुलासा

रॉबिन उथप्पा ने माना कि उन्होंने जो इंटरव्यू दिया था उसके चलते उनके और विराट कोहली के रिश्ते खराब हो गए. उन्हें पहले विराट से बात करनी चाहिए थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है

उथप्पा ने कहा कि मेरे दिए गए इंटरव्यू के चलते विराट और मेरे रिश्ते खराब हो गए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते में आई खटास के बारे में खुलकर बात की. यह विवाद तब शुरू हुआ जब उथप्पा ने एक इंटरव्यू में कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए थे.

यह मामला जनवरी 2025 में यूट्यूब पर आए एक इंटरव्यू से जुड़ा है. इसमें उथप्पा ने 2019 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अंबाती रायडू के साथ हुए व्यवहार पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि रायडू को गलत तरीके से टीम से बाहर किया गया और उनकी जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को चुना गया. इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

ILT20 2026 Schedule: 2 दिसंबर से दुबई में ILT20 की शुरुआत, पहले मुकाबले में टकराएंगी पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें, यहां जानें पूरा शेड्यूल

मेरे विराट के रिश्ते खराब हो गए

इस बीच अब उथप्पा ने यूट्यूब वीडियो में बताया कि उनके इस खुलासे ने कोहली के साथ उनके रिश्ते को प्रभावित किया. उन्होंने कहा, "मेरा इरादा विराट के बारे में बात करने का नहीं था. वह इंटरव्यू मेरे बारे में था. मुझसे एक सवाल पूछा गया, जिसका मैंने जवाब दिया. लेकिन मैंने उस वक्त विराट की भावनाओं का ध्यान नहीं रखा."

उन्होंने आगे कहा, "इस घटना ने मेरे और विराट के बीच की दोस्ती को प्रभावित किया. मैंने उनसे इस बारे में बात की और माना कि मुझे पहले उनसे बात करनी चाहिए थी, भले ही वह मेरी राय थी."

उथप्पा ने यह भी साफ किया कि उनकी टिप्पणी कोहली की पर्सनालिटी पर नहीं, बल्कि उनकी कप्तानी पर थी. उन्होंने कहा, "मैंने अपने अनुभव के बारे में नहीं बोला. मैंने अपने एक करीबी दोस्त (रायडू) के अनुभव के बारे में बात की थी, जो कोहली की कप्तानी में हुआ. हर किसी का कप्तानी करने का अपना अलग अंदाज होता है और अपनी राय रखने का हक होता है. लेकिन मुझे यह बात टीवी पर बोलने से पहले विराट से कहनी चाहिए थी. यही मेरी सीख थी."

उथप्पा ने अपने पहले इंटरव्यू में कोहली की कप्तानी को "कठोर" बताया था. उन्होंने कहा था, "अगर कोहली को कोई पसंद नहीं आता था, तो वह उसे पूरी तरह हटा देते थे. रायडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. उनके पास वर्ल्ड कप के कपड़े, किट बैग, सब तैयार था, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं दिया गया. यह ठीक नहीं था."

Women's ODI World Cup: 17 साल की बल्‍लेबाज साउथ अफ्रीका की वर्ल्‍ड कप टीम में शामिल, संन्‍यास से वापसी करने वाली पूर्व कप्‍तान को नहीं मिली जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share