'कुछ महान खिलाड़ी हमेशा टीम इंडिया की जर्सी नहीं पहन पाते', 400 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी पर रॉबिन उथप्‍पा का बड़ा बयान

जलज सक्‍सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 400 विकेट और 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

रॉबिन उथप्‍प

Highlights:

जलज सक्‍सेना रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट और 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

जलज सक्‍सेना रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट लेने वाले 13वें खिलाड़ी हैं.

भारत के घरेलू क्रिकेट के दिग्‍गज खिलाड़ी जलज सक्‍सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 400 विकेट और 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. बुधवार को उत्‍तर प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए उन्‍होंने ये मुकाम हासिल किया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्‍पा ने केरल के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर की तारीफ करते हुए कहा कि सभी महान खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता.

ऑफ स्पिनर सक्‍सेना ने रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के पहले दिन नितीश राणा को आउट  करके इतिहास उपलब्धि हासिल की. राणा उनके रणजी करियर के 400वें शिकार बने.  सक्‍सेना की उपलब्धि की तारीफ करते हुए उथप्‍पा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर किया और कहा- 

कुछ महान खिलाड़ियों को हमेशा भारतीय टीम की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिलता, लेकिन फिर भी वे एक विरासत छोड़ जाते हैं. ऐसी विरासत जो उनके साथियों, युवा उभरते क्रिकेटरों और हमारे घरेलू क्रिकेट सर्किट पर प्रभाव छोड़ती है. जलज सक्सेना उनमें से एक हैं. अविश्वसनीय उपलब्धि. 

 

सक्‍सेना का प्रदर्शन

सक्‍सेना ने पहले यूपी के कप्‍तान आर्यन जुयाल को आउट किया. जुयाल 57 गेंदों में 23 रन ही बना पाए. उसके बाद उन्‍होंने माधव कौशिक को 13 रन, सिद्धार्थ यादव को 19 रन और फिर राणा का शिकार किया. राणा महज 25 रन ही बना पाए. सक्‍सेना ने एक और विकेट लेकर अपना पांच विकेट हॉल भी पूरा किया. पहली पारी में उनके आखिरी शिकार पीयूष चावला बने. चावला 10 रन बनाकर सक्‍सेना की गेंद पर बोल्‍ड हो गए थे.

सक्‍सेना रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट लेने वाले 13वें खिलाड़ी हैं. पिछले सीजन वो डोमेस्टिक क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में 9000 रन बनाने और 600 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे.  रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने दो मैचों में 50.50 की एवरेज से 101 रन बना लिए हैं. जिसमें उनके नाम एक फिफ्टी है. वहीं चार पारियों में 19.09 की औसत और 2.85 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share