मयंक यादव-नितीश कुमार रेड्डी को इस कंडीशन में मिलेगा टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका, रोहित शर्मा ने कर दिया इशारा

मयंक‍ यादव और नितीश रेड्डी ने हाल में बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उसके बाद उन्‍हें न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया.

Profile

किरण सिंह

अपनी डेब्‍यू कैप के साथ मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी

अपनी डेब्‍यू कैप के साथ मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी

Highlights:

मयंक यादव और नितीश रेड्डी ने बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में किया था डेब्‍यू

मयंक और नितीश रेड्डी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के टेस्ट डेब्‍यू की संभावनाओं की तरफ इशारा कर दिया है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्‍ट से पहले मंगलवार को रोहित ने बताया कि मयंक और नितीश को कब टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका मिल सकता है. भारतीय कप्‍तान ने कहा- 
 
मैं समझता हूं कि वो उतना ज्‍यादा नहीं खेले हैं. हम बेंच स्ट्रेंथ तैयार करना चाहते हैं. अगर हम किसी को जल्‍दी से जल्‍दी टीम में चाहते हैं तो हम उन्‍हें जल्‍दी टीम में लाएंगे. 

रोहित ने दोनों युवा प्‍लेयर्स के टेस्‍ट डेब्‍यू को लेकर कहा कि वो चाहते हैं कि यदि कोई चोटिल हो सकता है तो उनकी जगह जिम्‍मेदारी संभाले. भारतीय कप्‍तान ने कहा- 

अगर कोई चोटिल हो जाता है तो हम चाहते हैं कि वो आगे आएं. उनके साथ रहना, उनसे बात करना और देखना अच्छा है कि वे टेस्ट क्रिकेट को कैसे देखते हैं. उन्हें धीरे-धीरे तैयार करने की कोशिश करना अहम है. उन पर नज़र रखने की कोशिश करना और ये देखना कि वे क्या दे सकते हैं. 

मयंक और नितीश दोनों हाल में बांग्‍लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्‍सा थे. जहां नितीश ने दूसरे टी20 मैच में 34 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली थी. मयंक ने भी गेंद से कमाल किया था और तीन मैचों में चार विकेट लिए थे. इन दोनों को प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के साथ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. 

आईपीएल में मयंक का प्रदर्शन

मयंक और नितीश ने इस साल आईपीएल में काफी सुर्खियां बटोरी थी. मयंक ने तो अपनी रफ्तार से कहर बरपा दिया था. उनकी रफ्तार देखकर बल्‍लेबाज थर्र-थर्र कांपने लगे थे. मयंक को इस सीजन में सिर्फ चार मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्‍होंने जॉनी बेयरस्‍टो और ग्‍लेन मैक्‍सवेल समेत सात विकेट लिए थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share