'नया चैप्‍टर..', रोहित शर्मा ने टेस्‍ट से रिटायरमेंट के बाद की महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात, वायरल फोटो ने बढ़ाई हलचल

रोहित शर्मा ने टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के कुछ दिनों बाद महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा और देवेंद्र फडणवीस

Highlights:

रोहित शर्मा ने बीते दिनों टेस्‍ट से संन्‍यास ले लिया था.

रोहित ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.

रोहित शर्मा ने बीते दिनों टेस्‍ट क्रिकेट से अचानक संन्‍यास लेकर हर किसी को चौंका दिया था. संन्‍यास के ऐलान के कुछ दिनों बाद उन्‍होंने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों की मुलाकात की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी हलचल मच गई है. फडणवीस ने रोहित के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए उन्‍हें अगले चैप्‍टर में सफलता की शुभकामनाएं दी. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा-

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का मेरे सरकारी निवास 'वर्षा' में स्वागत कर, उनसे मिलकर और बातचीत करके खुशी हुई. मैंने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर शुभकामनाएं दीं और उनके करियर के अगले अध्याय के लिए भी सफलता की कामना की.

'आपने गलत किया', एयरपोर्ट पर दिखे विराट कोहली तो फैन ने दाग दिया बड़ा सवाल,देखती रह गईं अनुष्‍का शर्मा, वायरल हुआ Video

रोहित और फडणवीस की मुलाकात के पीछे की वजह तो सामने नहीं आई है, मगर इस फोटो के वायरल होने के बाद रोहित को लेकर कई तरह के कयास जरूर लगाए जाने लगे हैं. 

आईपीएल में बिजी रोहित

टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के बाद अब रोहित का एक बार फिर पूरा फोकस आईपीएल 2025 है, जिसे भारत पाकिस्‍तान के बीच तनाव को लेकर एक सप्‍ताह के लिए स्‍थगित कर दिया गया था. हालांकि दोनों के बीच सीजफायर समझौता होने के बाद अब लीग का मौजूदा सीजन 17 मई से फिर शुरू होगा. रोहित से सजी मुंबई इंडियंस प्‍लेऑफ में एंट्री करने के काफी करीब है. मुंबई की टीम 12 मैचों में 14 पॉइंट के साथ चौथे स्‍थान पर है. मुंबई की टीम अब अपना अगला मैच 21 मई  को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ खेलेगी. उसके बाद 26 मई को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मुंबई की टीम अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी.

रोहित के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्‍होंने भारत के लिए 67 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 67 टेस्ट मुकाबलों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share