रोहित शर्मा ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद कही बड़ी बात, टूटे दिल से बोले- मैं अच्‍छा कप्‍तान नहीं हूं, बल्‍लेबाज भी...

टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में भारत को पहली बार घर में किसी टीम ने सीरीज में 3-0 से हरा दिया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

विराट कोहली और कप्‍तान रोहित शर्मा

Highlights:

न्‍यूजीलैंड ने भारत का किया क्‍लीन स्‍वीप

मुंबई टेस्‍ट में 25 रन से दी मात

भारत ने न्‍यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज गंवा दी. न्‍यूजीलैंड ने भारत का क्‍लीन स्‍वीप कर दिया. टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में भारत पहली बार घर में 3-0 से टेस्‍ट सीरीज हारा. इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा टूटे हुए हैं. मुंबई टेस्‍ट में 25 रन से हार के बाद उन्‍होंने अपनी कप्‍तानी को लेकर बड़ी बात कही. कप्‍तान ने कहा कि सीरीज, टेस्‍ट मैच हार आसान नहीं होता. ये आसानी से हजम होने वाला नहीं है. कप्‍तान ने कहा- 

एक सीरीज, एक टेस्ट मैच हारना कभी भी आसान नहीं होता. ये ऐसी चीज है, जिसे आसानी से हजम नहीं किया जा सकता. हम अपना बेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेल पाए, न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में बेहतर खेल दिखाया. हमने काफी गलती की. पहले दो टेस्ट मैचों में हम पहली पारी में रन नहीं बना पाए थे. इस मैच में हम 30 रन (28) से आगे थे और टारगेट हासिल करने लायक था. हम बतौर टीम फेल रहे.  हमने इन परिस्थितियों में अपना बेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेला और इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है. 

रोहित ने खुद को भी हार का कसूरवार ठहराया. उन्‍होंने आगे कहा- 

मैं बतौर कप्‍तान टीम की अगुआई करने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना बेस्‍ट प्रदर्शन नहीं कर पाया. एक टीम के रूप में हम सब मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे; 

न्‍यूजीलैंड ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्‍ट मैच में भारत को  147 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई.  रोहित शर्मा दोनों पारियों में फ्लॉप रहे. पहली पारी में उन्‍होंने 18 रन और आखिरी पारी में 11 रन बनाए थे. रोहित टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में असफल रहे, जिस वजह से बाकी बल्‍लेबाज भी दबाव नहीं झेल पाए और कीवी अटैक के सामने घुटने टेक दिए. दोनों पारियों में सिर्फ ऋषभ पंत ही चल गए. उन्‍होंने दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई. जबकि शुभमन गिल ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share