भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा दी. न्यूजीलैंड ने भारत का क्लीन स्वीप कर दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत पहली बार घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज हारा. इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टूटे हुए हैं. मुंबई टेस्ट में 25 रन से हार के बाद उन्होंने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही. कप्तान ने कहा कि सीरीज, टेस्ट मैच हार आसान नहीं होता. ये आसानी से हजम होने वाला नहीं है. कप्तान ने कहा-
ADVERTISEMENT
एक सीरीज, एक टेस्ट मैच हारना कभी भी आसान नहीं होता. ये ऐसी चीज है, जिसे आसानी से हजम नहीं किया जा सकता. हम अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए, न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में बेहतर खेल दिखाया. हमने काफी गलती की. पहले दो टेस्ट मैचों में हम पहली पारी में रन नहीं बना पाए थे. इस मैच में हम 30 रन (28) से आगे थे और टारगेट हासिल करने लायक था. हम बतौर टीम फेल रहे. हमने इन परिस्थितियों में अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला और इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है.
रोहित ने खुद को भी हार का कसूरवार ठहराया. उन्होंने आगे कहा-
मैं बतौर कप्तान टीम की अगुआई करने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पाया. एक टीम के रूप में हम सब मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे;
न्यूजीलैंड ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को 147 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई. रोहित शर्मा दोनों पारियों में फ्लॉप रहे. पहली पारी में उन्होंने 18 रन और आखिरी पारी में 11 रन बनाए थे. रोहित टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में असफल रहे, जिस वजह से बाकी बल्लेबाज भी दबाव नहीं झेल पाए और कीवी अटैक के सामने घुटने टेक दिए. दोनों पारियों में सिर्फ ऋषभ पंत ही चल गए. उन्होंने दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई. जबकि शुभमन गिल ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें
- IND vs NZ : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्म का मुंबई टेस्ट में हार के बाद दर्द आया बाहर, कहा - 147 के टारगेट में मेरा दिमाग...
- IPL 2025: सूर्यकुमार यादव बनना चाहते थे कप्तान, मुंबई इंडियंस ने नहीं किया वादा फिर इस वजह से रिटेन हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज
- Virat Kohli : विराट कोहली के रन आउट पर भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कहा - WTC फाइनल में जाना है तो...