भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों दूसरा टेस्ट मैच 113 रन से गंवा दिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज भी गंवा दी है. 12 साल में भारत पहली बार घर में टेस्ट सीरीज हारा है. भारत को मेहमान टीम ने 359 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में रोहित शर्मा की टीम तीसरे दिन 245 रन पर ही सिमट गई. भारत की हार के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि वो इस हार पर ओवररिएक्ट नहीं करेंगे. इस बारे में बात करने की जरूरत है कि उन्हें क्या करना चाहिए.
ADVERTISEMENT
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो उनखिलाड़ियों को सपोर्ट करेंगे, जो अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेंगे. वो उन खिलाड़ियों का उत्साह कम नहीं होंगे देंगे. वो उन्हें अहसास कराएंगे कि वो यहीं के हैं. सभी खिलाड़ी टीम में इसी हैं, क्योंकि वो किसी चीज में अच्छे हैं. इस दौरान रोहित ने आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. जो इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. दोनों ने मिलकर भारत को कई बार जीत दिलाई है, मगर इस बार ये जोड़ी चूक गई. अश्विन और जडेजा को लेकर कप्तान ने कहा-
वे इसे जानते हैं. वो जो भी मैच खेलते हैं, उनसे हमारी जीत में मदद की उम्मीद की जाती है. ये सही नहीं है. वो जानते हैं कि उन्होंने क्या किया है और उनसे क्या उम्मीद की जाती हैं. हमारे 12 साल के प्रदर्शन में उन दोनों की बहुत बड़ी भूमिका रही है. कभी-कभार उन्हें यहां-वहां कुछ खराब खेल खेलने की अनुमति दी जाती है. वो हर बार बैटिंग यूनिट को ध्वस्त नहीं कर सकते. ये एक पूरी टीम है. इसे सभी के बीच शेयर किया जाना चाहिए.
अश्विन ने पुणे में कुल पांच विकेट लिए, जबकि जडेजा को तीन सफलता मिली. जडेजा ने बल्ले से भी कुछ रन बनाए. पहली पारी में उन्होंने 38 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 42 रन बनाए. भारत को आखिरी पारी में जडेजा के रूप में ही आखिरी झटका लगा था.
ये भी पढ़ें
- IND vs NZ, 2nd Test: रोहित शर्मा की सेना तीन दिन में हारी पुणे टेस्ट, न्यूजीलैंड ने 113 रन से धूल चटाई, 69 साल में पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज भी जीती
- IND vs AUS: मयंक यादव एक सीरीज बाद ही टीम इंडिया से हो गए बाहर, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दौरे पर इस वजह से नहीं मिला मौका
- IND vs AUS: कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली वजह?