टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में पहले तो बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप रही. फिर फील्डिंग में भी निराश किया. जिसका नतीजा ये रहा कि पहले टेस्ट में कीवी टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 134 रन की बढ़त हासिल कर ली है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान जब बल्ले से फ्लॉप रहे. टीम पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई. घर में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का ये सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है.
ADVERTISEMENT
इसके बाद टीम फील्डिंग करने मैदान पर उतरी और वहां तक प्लेयर्स ने काफी निराश किया. भारतीय खिलाड़ियों ने कई आसान से कैच टपका दिए. इस मैच में कैच छोड़ने वाले खिलाडि़यों की लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम है.
भारत की खराब फील्डिंग
पहले तो केएल राहुल ने स्लिप में टॉम लाथम का आसान कैच छोड़ दिया. रोहित शर्मा ने 70 रन पर डेवॉन कॉनवे का कैच छोड़ दिया, जिसके बाद कॉनवे ने 91 रन बनाए. विल यंग को भी दो बार जीवनदान मिला. टीम इंडिया की खराब फील्डिंग के चलते न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 180 रन बना लिए हैं. दिन का खेल होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर बात की. फील्डिंग पर बात करते हुए भारतीय कप्तान का कहना है कि इस मामले में टीम का दिन खराब हो सकता है. उन्होंने कहा-
मैदान पर हमारा दिन ख़राब हो सकता है.
इस दौरान रोहित ने अपनी गलती भी मानी. टीम की हालत पर कप्तान ने सफाई देते हुए कहा कि उनसे पिच पढ़ने में गलती हो गई है. उनका कहना है कि वो पिच से सही से नहीं पढ़ पाए और उनकी ही गलती का नतीजा है कि टीम इस स्थिति में फंस गई. उनका कहना है कि इस पिच पर सीमर्स को ज्यादा मदद मिल रही है. उनका कहना है कि उनके लिए दिन खराब था. कई बार अलग करने की कोशिश करना चाहते हैं, मगर प्लान सक्सेस नहीं हो पाता.
ये भी पढ़ें: