इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं रोहित शर्मा, IPL में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी को भी मिल सकता है मौका, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान बन सकते हैं. रोहित के अलावा मिडिल ऑर्डर के लिए नए खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नेट सेशन के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे

रोहित के अलावा कुछ नए खिलाड़ियों की भी एंट्री हो सकती है

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि हिटमैन इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2024 में टेस्ट सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन के बावजूद वो टीम को लीड करना जारी रखेंगे. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान मई के दूसरे हफ्ते में किया जा सकता है. वहीं 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके बीच मिडिल ऑर्डर को लेकर जंग हो सकती है. 

IPL 2025: राशिद खान की फॉर्म पर उठाए सवाल तो साई किशोर ने कमेंटेटर्स को सुनाया, बोले- कमेंट्री बॉक्स में...

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम भेजी थी. लेकिन इंग्लैंड दौरे के दौरान शायद ऐसा नहीं होगा. इस दौरान 15 या 16 खिलाड़ियों वाली टीम को भेजा जा सकता है. इस दौरान इंडिया ए की टीम भी मौजूद रहेगी. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि डोमेस्टिक में तगड़ा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी इस दौरे पर लाया जा सकता है. करुण नायर ने रेड और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अच्छा खेल दिखाया है. ऐसे में इंडिया ए टीम में उन्हें मौका मिल सकता है. 

हालांकि अब तक कोई भी नाम फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन 6 खिलाड़ियों को शामिल करने की बात कही जा रही है. इस दौरान एक नए खिलाड़ी की टीम के भीतर एंट्री हो सकती है.

ये खिलाड़ी लिस्ट में शामिल

बी साई सुदर्शन- इस खिलाड़ी ने 29 फर्स्ट क्लास शतक लगाए हैं. साई सुदर्शन ने रेड बॉल क्रिकेट में शानदार किया है. फिलहाल ये खिलाड़ी गुजरात के लिए खेल रहा है और तगड़ा प्रदर्शन कर रहा है. 

श्रेयस अय्यर- श्रेयस अय्यर 2.0 की एंट्री हो चुकी है. अय्यर अलग रंग में नजर आ रहे हैं और अब तक उन्होंने कुल 14 टेस्ट खेले हैं. 

रजत पाटीदार- पाटीदार को टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिला है.  घर पर इंग्लैंड के खिलाफ वो एक भी अर्धशतक ठोक नहीं पाए थे. लेकिन पाटीदार अपनी क्लास के लिए जाने जाते हैं. रणजी में उन्होंने 450 रन ठोके थे. 

करुण नायर- करुण नायर टेस्ट में तिहरा शतक ठोक चुके हैं. डोमेस्टिक में उन्होंने 850 रन ठोके हैं. नायर को आईपीएल में मौका मिला और बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं. 

देवदत्त पडिक्कल- पडिक्कल आरसीबी के लिए अच्छा कर रहे हैं और शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अगर वो सीनियर टीम में नहीं आते हैं तो वो इंडिया ए टीम में खेल सकते हैं.

सरफराज खान- न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 150 रन ठोकने वाले सरफराज बाद में फ्लॉप रहे. आईपीएल का वो हिस्सा नहीं हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी सीनियर टीम में वापसी हो सकती है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share