रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली बार आईपीएल 2025 चैंपियन बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले जितेश शर्मा ने घरेलू सीजन 2025- 2026 से पहले अपनी टीम विदर्भ छोड़ने का फैसला कर लिया है. वह अगले घरेलू सीजन में बड़ौदा की तरफ से खेलते नजर आएंगे. 31 साल के जितेश 2024-25 रणजी ट्रॉफी में कोई मैच नहीं खेल पाए थे. विकेटकीपर अक्षय वाडकर पहली पसंद थे. ऐसे में जितेश दूसरे स्थान थे. वह करुण नायर की अगुआई वाली विदर्भ की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा बने रहे थे.
ADVERTISEMENT
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद केएल राहुल का दर्द आया बाहर, कहा - ऐसे मैच आपका कैरेक्टर...
क्रिकइंफो के अनुसार बड़ौदा में ट्रांसफर की योजना कथित तौर पर कुछ समय से चल रही थी और माना जा रहा है कि बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ जितेश के बहुत अच्छे संबंधों ने इस कदम को आसान बनाने में मदद की. क्रुणाल पंड्या बेंगलुरु की पहली आईपीएल खिताबी जीत के दौरान जितेश के साथी खिलाड़ी थे.
करियर को एक और माैका
इस ट्रांसफर से जितेश को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नियमित खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह पक्की करने का एक नया मौका मिल सकता है. 2015-16 में डेब्यू के बाद से जितेश पिछले दस सीजन में केवल 18 फर्स्ट क्लास मैच ही खेल पाए हैं. उनका औसत 24.48 का है, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. वह अपना
पिछला फर्स्ट क्लास मैच लगभग 18 महीने पहले खेले थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुछ मैच खेलने के बावजूद जितेश ने पिछले कुछ सालों में छोटे फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी. 2023 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने के बाद जितेश ने उसी साल अक्टूबर में एशियन गेम्स के दौरान भारत के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने नौ टी20I मैच खेले हैं.
फिनिशर की निभाई थी भूमिका
इस साल की शुरुआत में जितेश ने आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की अगुआई वाली आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जरूरी जीत में अपना पहला अर्धशतक शामिल है. उन्होंने नॉटआउट 85 रन बनाकर बेंगलुरु को जीत दिलाई थी, जिससे टीम ने टॉप दो में रहते हुए क्वालिफाई किया. वह उप-कप्तान थे और पाटीदार के चोटिल होने पर उन्होंने कप्तानी भी की थी.
KKR के तूफानी बल्लेबाज का संन्यास, 756 छक्के उड़ाने वाला धुरंधर जानिये कब और किसके खिलाफ खेलेगा आखिरी मैच ?
ADVERTISEMENT