मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को बेंगलुरु में हुई विमेंस प्रीमियर लीग मिनी ऑक्शन के दौरान टीम में चार नए खिलाड़ी शामिल किए गए. आरसीबी ने उत्तराखंड की स्टार लेग स्पिनर प्रेमा रावत पर पैसों की बारिश की. 23 साल की गेंदबाज को फ्रेंचाइज ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा. रावत के अलावा बेंगलुरु जोशीता वीजे, राघवी बिष्ट और जगरवी पवार को भी खरीदा.
ADVERTISEMENT
ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइज ने 14 प्लेयर्स को रिटेन किया था. फ्रेंचाइज 3.25 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में उतरी थी और प्रेमा रावत पर बड़ा दांव लगाया. स्मृति मांधना की कप्तानीर वाली टीम ने दिल्ली कैपिटल्स ने हराकर WPL 2024 का खिताब जीता था. आरसीबी ने नजर अगले सीजन में भी अपने इस खिताब को बराबर रखने पर है. इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मांधन की टीम ने रावत पर बड़ी बोली. उनके अलावा बाकी तीन प्लेयर्स को फ्रेंचाइज ने 10-10 लाख रुपये में खरीदा. ऑक्शन से पहले आरसीबी ने डैनी व्याट को यूपी वॉरियर्स से ट्रेड किया था.
आरसीबी ने मारी बाजी
रावत की प्रेस प्राइस 10 लाख रुपये थी. उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई थी. दिल्ली ने उनकी बोली को एक करोड़ के पार पहुंचा दिया था. हालांकि आरसीबी बाजी मारने में सफल रही. प्रेमा रावत की बात करें तो उन्होंने उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मसूरी थंडर्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीन मैचों में चार विकेट लिए थे.
ऑक्शन में आरसीबी की खरीददारी
प्रेमा रावत- 1.20 करोड़
जोशीथा वीजे - 10 लाख
राघवी बिस्ट - 10 लाख
जगरवी पवार - 10 लाख
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पूरा स्क्वॉड :
स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे , राघवी बिस्ट, जगरवी पवार
ये भी पढ़ें
- Mumbai Indians, WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने 16 साल की विकेटकीपर पर खेला सबसे बड़ा दांव,यहां जानें मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वॉड
- Delhi Capitals, WPL 2025: दो बार की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स ने किस खिलाड़ी पर लगाई सबसे बड़ी बोली, जानें DC का पूरा स्क्वॉड
- WPL 2025 Auction Sold, Unsold Players List: वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में कौनसे खिलाड़ी बिके, कौन रहे खाली हाथ