Royal Challengers Bengaluru, WPL 2025: चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 23 साल की गेंदबाज पर की पैसों की बारिश, जानें RCB का पूरा स्‍क्‍वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर्स में 3.25 करोड़ रुपये के साथ ऑक्‍शन में उतरी थी, जहां उसने 1.20 करोड़ की सबसे बड़ी खरीददारी की.

Profile

किरण सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मौजूदा चैंपियन हैं.

आरसीबी ने ऑक्‍शन में चार खिलाड़ी खरीदे.

आरसीबी की सबसे बड़ी खरीददारी 1.20 करोड़ की रही.

मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को बेंगलुरु में हुई विमेंस प्रीमियर लीग मिनी ऑक्‍शन के दौरान टीम में चार नए खिलाड़ी शामिल किए गए. आरसीबी ने उत्तराखंड की स्‍टार लेग स्पिनर प्रेमा रावत पर पैसों की बारिश की. 23 साल की गेंदबाज को फ्रेंचाइज ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा. रावत के अलावा बेंगलुरु  जोशीता वीजे, राघवी बिष्ट और जगरवी पवार को भी खरीदा.

ऑक्‍शन से पहले फ्रेंचाइज ने 14 प्‍लेयर्स को रिटेन किया था. फ्रेंचाइज 3.25 करोड़ रुपये के साथ ऑक्‍शन में उतरी थी  और प्रेमा रावत पर बड़ा दांव लगाया. स्‍मृति मांधना की कप्‍तानीर वाली टीम ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने हराकर WPL 2024 का खिताब जीता था. आरसीबी ने नजर अगले सीजन में भी अपने इस खिताब को बराबर रखने पर है. इस लक्ष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए मांधन की टीम ने रावत पर बड़ी बोली. उनके अलावा बाकी तीन प्‍लेयर्स को फ्रेंचाइज ने 10-10 लाख रुपये में खरीदा. ऑक्‍शन से पहले आरसीबी ने डैनी व्‍याट को यूपी वॉरियर्स से ट्रेड किया था.

आरसीबी ने मारी बाजी

रावत की प्रेस प्राइस 10 लाख रुपये थी. उनके लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने भी बोली लगाई थी. दिल्‍ली ने उनकी बोली को एक करोड़ के पार पहुंचा दिया था. हालांकि आरसीबी बाजी मारने में सफल रही. प्रेमा रावत की बात करें तो उन्‍होंने उत्‍तराखंड प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मसूरी थंडर्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्‍होंने तीन मैचों में चार विकेट लिए थे. 

ऑक्‍शन में आरसीबी की खरीददारी


प्रेमा रावत- 1.20 करोड़
जोशीथा वीजे - 10 लाख
राघवी बिस्ट - 10 लाख
जगरवी पवार - 10 लाख

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पूरा स्‍क्‍वॉड : 

स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे , राघवी बिस्ट, जगरवी पवार 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share