सनराइजर्स को दो बार विजेता बनाने वाले दिग्गज का चौंकाने वाला कदम, छोड़ा टीम का साथ, ऑक्शन में लेगा हिस्सा

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के आगामी सीजन से पहले एडन मार्करम ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप से अलग होने का फैसला किया. वे रिटेन नहीं हुए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

aiden markram

Story Highlights:

सनराइजर्स ने 2023 और 2025 में SA20 का खिताब जीता था.

सनराइजर्स को 2025 SA20 सीजन के फाइनल में हार मिली थी.

साउथ अफ्रीका टी20 के आगामी सीजन से पहले एडन मार्करम ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप से अलग होने का फैसला किया. वे रिटेन नहीं हुए हैं. मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स ने 2023 और 2024 में लगातार दो बार SA20 खिताब जीता. वहीं 2025 के सीजन में उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक गई थी. मार्करम पिछले सीजन में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने सनराइजर्स फ्रेंचाइज से कहा कि वह ऑक्शन का हिस्सा बनना चाहते हैं. SA20  के चौथे सीजन का ऑक्शन 9 सितंबर को होना है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइज ने 23 जुलाई को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. 

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी! किया ऐसा काम जिससे मैनचेस्टर में नहीं मिलती जीत, टीम इंडिया करेगी मौज!

मार्करम को आगामी सीजन में अपने साथ जोड़ने के लिए सनराइजर्स के पास ऑक्शन में राइट टू मैच का ऑप्शन रहेगा. बाकी बड़े नामों में कगिसो रबाडा, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, फाफ डुप्लेसी, मार्को यानसन जैसे सितारे रिटेन हुए हैं. वहीं विदेशी सितारों में निकोलस पूरन, राशिद खान, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और जॉस बटलर भी रिटेन हुए हैं.

SA20 ऑक्शन में हुए बड़े बदलाव

 

SA20 ने इस साल नीलामी प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए थे. इसके तहत फ्रेंचाइज को अधिकतम छह खिलाड़ियों को ही रिटेंशन या प्री साइंड कैटेगरी में रखने की अनुमति दी गई. वहीं सैलरी कैप को 2.2 मिलियन डॉलर से 2.31 मिलियन डॉलर कर दिया गया. वहीं वाइल्ड कार्ड के जरिए अब विदेशी खिलाड़ी या पिछले सीजन में खेल चुके साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेटर को जोड़ने का प्रावधान किया. इसके लिए खर्च होने वाले पैसे पर्स में से नहीं कटेंगे. इससे पहले तक इसके जरिए वे ही खिलाड़ी चुने जाते थे जो ऑक्शन में अनसॉल्ड रहते थे. 

SA20 का चौथा सीजन 26 दिसंबर से शुरू होगा. इससे पहले तक यह लीग जनवरी के महीने में खेली जा रही थी. 

फ्रेंचाइज रिटेन खिलाड़ी प्री साइन खिलाड़ी वाइल्ड कार्ड  
एमआई केप टाउन ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, रयान रिकल्टन, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश निकोलस पूरन कगिसो रबाडा  
जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स फाफ डुप्लेसी जेम्स विंस, अकील हुसैन, रिचर्ड ग्लीसन डोनोवान फरेरा  
पार्ल रॉयल्स लुहान ड्रे प्रीटोरियस, डेविड मिलर, ब्यॉर्न फॉर्टुइन सिकंदर रजा, मुजीब उर रहमान रुबिन हरमन  
डरबन सुपर जायंट्स नूर अहमद सुनील नरेन, जॉस बटलर हेनरिक क्लासन  
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ट्रिस्टन स्टब्स जॉनी बेयरस्टो, अल्लाह गजनफर, एडम मिल्न मार्को यानसन  
प्रीटोरिया कैपिटल्स   विल जैक्स, शेरफेन रदरफॉर्ड आंद्रे रसेल  

IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 93 साल में पहली बार किया ऐसा कमाल, मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share