सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन की सगाई पर लगाई मुहर, बेटी सारा को दी सलाह का भी किया खुलासा

सचिन तेंदुलकर ने अर्जुन तेंदुलकर की सगाई कंफर्म करते हुए कहा कि वह अपने बेटे की जिंदगी के नए अध्‍याय को लेकर काफी उत्‍साहित हैं

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

सानिया के साथ अर्जुन तेंदुलकर और दूसरी फोटो में सचिन तेंदुलकर

Story Highlights:

अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक से सगाई की.

सानिया बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं.

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने पुष्टि की है कि उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंडोक से आधिकारिक तौर पर सगाई हो गई है. अर्जुन ने निजी समारोह में सानिया से सगाई की. इस समारोह में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. सानिया जाने माने बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं.

'विराट कोहली कभी नहीं बताएंगे कि क्‍या हुआ था', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बल्‍लेबाज के टेस्‍ट से अचानक संन्‍यास लेने पर बड़ा बयान, कहा- उन्हें ऐसा महसूस...

तेंदुलकर ने 25 अगस्त को रेडिट पर 'आस्क मी एनीथिंग' (एएमए) सेशन के दौरान अर्जुन की सगाई की पुष्टि की. उन्‍होंने कहा कि वह अपने बेटे की जिंदगी के इस नए अध्याय के लिए काफी खुश है. सेशन में एक फैन ने सचिन तेंदुलकर से पूछा कि क्या अर्जुन ने सचमुच सगाई कर ली है?. फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए तेंदुलकर ने कहा कि-

हां, उनकी सगाई हो गई है और हम सभी उनकी जिंदगी के नए पड़ाव के लिए बहुत उत्साहित हैं.

बेटी सारा की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने हाल में अपनी बेटी सारा की एंटरप्रेन्योर के सफर पर गर्व जाहिर किया और मुंबई के अंधेरी में उनके अपने पिलेट्स स्टूडियो की लॉन्चि का जश्‍न बनाया. सचिन ने सारा के डेडिकेशन और विजन की तारीफ की और बताया कि कैसे उनकी कमिटमेंट्स और लगन ने इसे संभव बनाया. रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने उन्हें उनकी बेटी की सफलता पर बधाई दी और पूछा कि वह अपने बच्चों को क्या गाइडेंस देते हैं. फैन ने पूछा-

आपकी बेटी सारा के वेंचर के लिए बधाई. आपने अपने बच्चों को बड़े होने पर क्या सलाह दी?

 

 

प्रशंसक को जवाब देते हुए, तेंदुलकर ने कहा कि-

प्रक्रिया पर भरोसा करना चाहिए और परिणाम हमेशा एक्‍शन के बाद आता हैं.

 

 

उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चों को अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रोत्साहित करना अहम है, क्योंकि यह आकांक्षाओं को हकीकत में बदल देता है. उन्‍होंने कहा-

मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि आपको अपने सपनों का पीछा करना चाहिए, क्योंकि इसी तरह वे हकीकत बनते हैं. मैंने इसका पालन किया और अपने दोनों बच्चों को भी यही बताया. क्रिकेट और जीवन की तरह, आपको प्रक्रिया पर भरोसा करना चाहिए और परिणाम हमेशा एक्‍शन के बाद आते हैं

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्‍ड कप समेत कई ऐतिहासिक जीत का हिस्‍सा रहे सदस्‍य से BCCI ने तोड़ा नाता, 9 साल का सफर भी हुआ खत्‍म

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share