टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के साथ खत्म होने वाला है. ऐसे में बीसीसीआई नए हेड कोच की तलाश कर रही है. इसके लिए बोर्ड ने बीते दिनों आवेदन भी मांगे थे, जिसकी आखिरी तारीख 27 मई थी. हेड कोच की रेस में गौतम गंभीर, स्टीफन फ्लेमिंग का नाम चल रहा है. इस बारे में तो बोर्ड ने कोई जानकारी दी है कि इन दिग्गजों ने आवेदन किया है या नहीं, मगर बोर्ड को हेड कोच पद के लिए 3000 एप्लीकेशंस मिले हैं और मजेदार बात ये है कि ये एप्लीकेशन सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, अमित शाह, नरेन्द्र मोदी जैसे फेमस नाम से हैं.
ADVERTISEMENT
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार बोर्ड को 3000 से ज्यादा आवेदन मिले हैं, जिसमें से अधिकतर फेक हैं, जिसमें पूर्व क्रिकेटर्स या फेमस शख्सियत के नाम का इस्तेमाल किया गया. बीसीसीआई को पूर्व क्रिकेटर तेंदुलकर, धोनी, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग के अलावा प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के नाम से काफी आवेदन मिले हैं.
गूगल फॉर्म पर आवेदन
बोर्ड ने 13 मई को गूगल फॉर्म पर हेड कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके बाद बोर्ड को रोज काफी संख्या में आवेदन मिलने लगे. हालांकि अभी तक ये क्लीयर नहीं हुआ कि बोर्ड को किसी सही कैंडिटेट्स का आवेदन मिला है या नहीं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब बीसीसीआई फेक एप्लीकेशन के साथ डील कर रही है. जिस वजह से उसका काफी समय बर्बाद हो रहा है.
पहले मिले थे 5000 एप्लीकेशन
साल 2022 में जब बोर्ड ने आवेदन मांगे थे तो बोर्ड को कई सेलिब्रिटीज के नाम से 5000 एप्लीकेशंस मिले थे. स वक्त बोर्ड ने कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन ईमेल करने के लिए कहा था, मगर इस बार गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन मांगे. टीम इंडिया के नए हेड कोच का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद एक जुलाई से शुरू हुआ और बोर्ड की कोशिश जल्द ही कोच का नाम फाइनल करने पर है.
ये भी पढ़ें-