इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अभी वनडे और टी20 फॉर्मेट में कप्तान की तलाश है. जॉस बटलर ने भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के शर्मनाक खेल के बाद पद छोड़ दिया था. ऐसे में नए कप्तान की तलाश हो रही है. बटलर की जगह भरने के लिए युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक का नाम चल रहा है. लेकिन एक पुराने खिलाड़ी का नाम भी लिया जा रहा है. यह नाम है सैम बिलिंग्स का. वे नवंबर 2022 के बाद से इंग्लैंड के लिए वनडे नहीं खेले हैं लेकिन फिर भी उन्हें इस रेस में गिना जा रहा है. उन्होंने पिछले दिनों दी हंड्रेड के ड्राफ्ट के दौरान संकेत दिए थे कि मौका मिला तो वे इंग्लैंड के वनडे-टी20 कप्तान बनने से पीछे नहीं हटेंगे.
ADVERTISEMENT
बिलिंग्स ने अब ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि भले ही वह 33 साल के हो गए हैं लेकिन जब टीम का हिस्सा थे तब पांच साल तक तो बेंच पर ही बैठे रहे. ऐसे में वह अभी 28 साल के ही हैं. साथ ही बिलिंग्स ने कहा कि जब इंग्लिश टीम बहुत बुरी हालत में होती है तब ही उन्हें बुलाया जाता है. उन्होंने कहा कि मजेदार बात है कि जब जो रूट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तब उनका नाम चला था. 2022 में जब इंग्लिश टीम होबार्ट टेस्ट से पहले विकेटकीपर की कमी से जूझ रही थी तब वे 12 घंटे गाड़ी चलाकर पहुंचे थे और उनका डेब्यू हुआ था.
सैम बिलिंग्स ने इंग्लैंड की कप्तानी पर क्या कहा
बिलिंग्स ने कहा, 'इन सब बातों से पता चलता है कि मुझे तब ही बुलाया जाता है कि जब वे बहुत बुरी हालत में होते हैं. हंसी-मजाक से इतर कहूं तो यह तारीफ की बात है और मैं फिर से इंग्लैंड के लिए खेलना चाहूंगा. लेकिन एक वजह है जिसकी वजह से आपका नाम लिया जाता है. पिछले कुछ सालों में मेरा ट्रेक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. मैं जिस भी टीम में गया हूं वह बेहतर हुई है. मैं यह नहीं कह रहा कि सब मेरी वजह से हुआ है लेकिन मैं ऐसा असर रखना चाहूंगा जिससे चीजें बदलती हैं. शायद इसी वजह से लोगों का ध्यान जाता है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में जीत से बढ़कर कुछ नहीं.'
बिलिंग्स टी20 लीग्स में कर रहे कमाल
बिलिंग्स ने इंग्लैंड के लिए 28 वनडे खेले हैं और 33.42 की औसत से 702 रन बनाए हैं. एक शतक व पांच अर्धशतक उनके नाम रहे हैं. इंग्लिश टीम से बाहर होने के बाद वे टी20 लीग्स की दुनिया में चले गए. यहां पर उनकी कप्तानी में ओवल इन्विंसिबल्स ने दो बार दी हंड्रेड का खिताब जीता. पिछले महीने दुबई कैपिटल्स की टीम इंटरनेशनल लीग टी20 की विजेता बनी तो बिग बैश लीग में पिछले सीजन सबसे नीचे रही सिडनी थंडर की टीम ने इस बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया.