IND A vs AUS A: सैम कोंस्टस की शतकीय पारी और कैंपबेल- कूपर की फिफ्टी ने ऑस्ट्रेलिया को 337 पर पहुंचाया, गेंद से चमके दुबे

सैम कोंस्टस के शतकीय पारी और कैंपबेल- कूपर की फिफ्टी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले दिन 5 विकेट गंवा कुल 337 रन ठोक दिए हैं. भारत की ओर से हर्ष दुबे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सैम कोंस्टस और हर्ष दुबे

Story Highlights:

सैम कोंस्टस ने शतक ठोक दिया है

ऑस्ट्रेलिया ए ने 5 विकेट गंवा 337 रन रन बना लिए हैं

सैम कोंस्टस की शतकीय पारी और पहले विकेट के लिए कैंपबेल केलावे के साथ 198 रन की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट के शुरूआती दिन भारत ए के खिलाफ मंगलवार को यहां पांच विकेट पर 337 रन बना लिए. हर्ष दुबे ने तीन विकेट लेकर मैच में भारत ए की कुछ हद तक वापसी कराई. दुबे ने 21 ओवर में 88 रन देकर तीन विकेट झटके. कोंस्टस ने भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू मैच में आक्रामक पारी से प्रभावित किया था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के रिकार्डधारी दुबे की गेंद पर आउट होने से पहले 144 गेंद की पारी में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 109 रन बनाए.

पाकिस्तान ने अगर एशिया कप से लिया नाम वापस तो PCB को होगा 454 करोड़ का नुकसान, दो नावों पर सवार मोहसिन नकवी

ऑस्ट्रेलिया 300 के पार

इस 19 साल के खिलाड़ी को केलावे का शानदार साथ मिला जिन्होंने 97 गेंद में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 88 रन बनाए. कोंस्टस और केलावे की जोड़ी ने भारतीय टेस्ट गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सहित अन्य गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखा कर टीम को 38वें ओवर में 200 रन के करीब पहुंचा दिया.

इस साझेदारी को गुरनूर ब्रार (47 रन पर एक विकेट) ने तनुष कोटियान के हाथों कैच कराकर तोड़ा. इस साझेदारी के टूटने के बाद क्रीज पर आए कप्तान नाथन मैकस्विनी (1 ) कुछ खास नहीं कर सके और दुबे का पहला शिकार बने. दुबे ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को lbw करने के बाद कोंस्टस को भी बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.

दुबे ने लिए 3 विकेट

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (46 रन पर एक विकेट) ने ज्यादा समय गंवाए बिना ऑलिवर पिक (2) को lbw किया तब लगा कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली भारत ए की टीम अब मैच पर पकड़ बना लेगी. कूपर कॉनली (70) और लियन स्कॉट (नाबाद 47) ने पांचवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर एक बार फिर से मैच पर ऑस्ट्रेलिया ए का दबदबा कायम कर दिया.

इस साझेदारी को दुबे ने कॉनली को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराकर तोड़ा. कॉनली ने 84 गेंद की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. स्टंप्स के समय स्कॉट के साथ जॉश फिलिप (नाबाद तीन) क्रीज पर मौजूद थे. प्रसिद्ध कृष्णा और तनुष कोटियान को कोई सफलता नहीं मिली. कृष्णा ने 11 ओवर में 47 जबकि कोटियान ने 19 ओवर में 92 रन दिए.

AFG vs BAN: बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर अफगानिस्‍तान के खिलाफ चुनी बैटिंग, करो या मरो मैच में किए चार बड़े बदलाव

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share