'मेरे लिए यह दुख से भरा दिन था, मैंने उनसे...', विराट कोहली के टेस्‍ट रिटायरमेंट को लेकर संजय बांगर का इमोशनल खुलासा

विराट कोहली के अचानक टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने से पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगर काफी दुखी थे. उनका मानना है कि कोहली में अभी कुछ साल बचे थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

संजय बांगर और विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने बीते दिनों टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था.

संजय बांगर कोहली के संन्यास से काफी दुखी थे.

बांगर ने कोहली को समझाने की कोशिश भी की थी.

विराट कोहली ने बीते दिनों टेस्‍ट क्रिकेट से अचानक संन्‍यास लेकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. उन्‍होंने भारत के इंग्‍लैंड दौर से पहले अपने करियर को लेकर फैसला लिया. भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कोहली के टेस्‍ट रिटायरमेंट को लेकर इमोशनल खुलासा किया है. उन्होंने खुलासा कि उन्‍होंने कोहली को टेस्ट से संन्यास ना लेने के बारे में समझाने की कोशिश की थी, मगर दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने अपना मन बना लिया था. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए दुखद दिन था. कोहली ने 123 मैच खेलने और 46.85 की औसत और 30 शतकों के साथ 9230 रन बनाने के बाद 12 मई को टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी.

भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले इंग्‍लैंड क्रिकेट ने दो धुरंधरों को निकाला,बोर्ड के फैसले से मचाई सनसनी

कोहली का बांगर के साथ काफी करीबी रिश्ता है और उन्होंने चैंपियन ट्रॉफी से पहले बांगर के साथ ट्रेनिंग भी की थी. बांगर ने कहा कि कोहली के पास टेस्ट क्रिकेट के लिए कुछ और साल बचे थे, लेकिन वह अपने फैसले के समय को लेकर आश्वस्त थे.  स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए बांगर ने कहा-

यह मेरे लिए दुखद दिन था. वह अपने दौर के दिग्गज खिलाड़ी थे. मैंने उन्‍हें समझाने की कोशिश की.उनमें टेस्ट क्रिकेट के लिए अभी कुछ अच्छे साल बाकी थे, लेकिन उन्होंने अपना मन बना लिया था. वह समय को लेकर आश्वस्त थे और एक बार उन्होंने फैसला कर लिया तो पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं था.

बांगर ने कहा- 

हमारे देश में हमेशा हार मान लेना अच्छा नहीं माना जाता, लेकिन विराट ने सही समय चुना. उन्होंने तब संन्यास लिया जब लोग पूछ रहे थे कि 'अभी क्यों?' और यही अक्सर एक महान खिलाड़ी की पहचान होती है. 

टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के बाद अब कोहली की नजर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच धुलने के बाद बेंगलुरु की टीम 12 मैचों में 17 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. बेंगलुरु प्‍लेऑफ्स में जगह बनाने के काफी करीब पहुंच गई है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share