संजू सैमसन की एशिया कप 2025 से पहले शानदार फॉर्म जारी है. केरल क्रिकेट लीग 2025 में खेलते हुए उन्होंने लगातार चौथे मुकाबले में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. संजू सैमसन ने 31 अगस्त को कोच्चि ब्ल्यू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ 83 रन की पारी खेली. 41 गेंद में दो चौकों व नौ छक्कों की मदद से उनके यह रन आए. उनकी टीम को भी इस मुकाबले में जीत मिली. उसने 177 रन के लक्ष्य को 10 गेंद पहले सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
आर अश्विन ने IPL से संन्यास के बाद लिया बड़ा फैसला, इस विदेशी टी20 लीग के ऑक्शन में भेजा नाम
सैमसन एक बार फिर से ओपनिंग को उतरे और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने विनूप मनोहरन (23) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 51 रन की साझेदारी की. फिर निखिल थोट्टाह (18) के साथ 45 रन जोड़े. सैमसन ने 32 गेंद में फिफ्टी पूरी की. इसके बाद उन्होंने रनों की रफ्तार तेज की. पारी के 13वें ओवर में मोहम्मद एनान की गेंदों पर लगातार तीन छक्के उड़ाते हुए कुल 25 रन बटोरे. वे शतक की तरफ जा रहे थे लेकिन 83 के स्कोर पर श्रीरूप एमपी की गेंद पर लपके गए.
सैमसन ने इस तरह केरल क्रिकेट लीग में बरसाए रन
सैमसन ने 24 अगस्त को एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ मैच में 121 रन की शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद 26 अगस्त को थ्रिसूर टाइटंस के खिलाफ चार चौकों व नौ छक्कों से 89, अदाणी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के सामने चार चौकों व पांच छक्कों से 62 रन की पारी खेली. इन सभी मैचों में उन्होंने ओपनिंग की है. केवल एक मैच में वे मिडिल ऑर्डर में खेलने उतरे थे जिसमें बड़े रन नहीं बना पाए थे.
सैमसन ने 31 अगस्त के मुकाबले से पहले केरल क्रिकेट लीग में पांच मैच खेले और चार में बल्लेबाजी की. इनमें 71.25 की औसत और 182.69 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं. 22 चौके व 21 छक्के उनके बल्ले से आए हैं.
ADVERTISEMENT