Sheheen Afridi : पाकिस्तान में जारी चैंपियंस वनडे कप के दौरान बाबर आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे सभी सीनियर खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. इसका मकसद अगले साल घर में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन के लिए नए खिलाड़ी तलाशना और मजबूत टीम का निर्माण करना है. 16 सितंबर को शाहीन अफरीदी जब पैंथर्स के सामने अपनी टीम लायंस की कप्तानी कर रहे थे. तभी पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट कोच गैरी कस्टर्न ने कमेंट्री के दौरान शाहीन को लेकर ऐसा बयान दिया, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
गैरी कर्स्टन ने पीसीबी पर साधा निशाना
वनडे कप के दौरान कमेंट्री करते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन ने सलमान बट से बातचीत के दौरान शाहीन की गेंदबाजी को लेकर कहा,
मैंने कुछ दिन पहले शाहीन की गेंदबाजी को लेकर एक डराने वाला आंकड़ा देखा है. पिछले 18 महीने में शाहीन ने दुनिया के किसी अन्य तेज गेंदबाज की तुलना में तीन गुना अधिक गेंदबाजी की है. ये एक बेहतर खिलाड़ी के संसाधन का बिल्कुल भी सही इस्तेमाल नहीं है. इस तरह से आप किसी न किसी पॉइंट पर उसे पूरी तरह से थका देंगे.
अब इंग्लैंड के सामने गेंदबाजी करते नजर आएंगे शाहीन
गैरी कर्स्टन का ये बयान सीधे तौरपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने शाहीन अफरीदी को बिना रेस्ट दिए लगातार खिलाए जाने की जमकर आलोचना की है. गैरी के अनुसार अगर पाकिस्तान शाहीन का लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहता है तो उन्हें रेस्ट भी देना होगा. शाहीन अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था. अब वह अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अक्टूबर माह में इंग्लैंड के खिलाफ घर में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT