PSL 2025: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को अपनों से ही फटकार सुनने को मिल रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ समय में लगातार नाकामी के बाद पूर्व क्रिकेटर सोहैल तनवीर ने उन्हें झाड़ लगाई. उनका कहना है कि शाहीन बॉलिंग करते हुए दिमाग इस्तेमाल नहीं करता है. तनवीर ने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के मुकाबले के बाद यह बयान दिया. पीएसएल के पहले मैच में शाहीन की कप्तानी वाली लाहौर को इस्लामाबाद यूनाइटेड से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. ऐसे में इस्लामाबाद के बल्लेबाजों ने 140 रन के लक्ष्य को 14 गेंद पहले ही हासिल कर लिया और केवल दो ही विकेट गिरे.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने डगआउट में बैठकर मुंबई को जिताया मैच! केएल राहुल के लिए कैसे बुना जाल? मास्टरप्लान का VIDEO वायरल
तनवीर ने शाहीन की बॉलिंग के बारे में कहा कि उनके पास सारी स्किल्स हैं लेकिन वह इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा, 'उसके पास सभी स्किल्स हैं लेकिन वह दिमाग का इस्तेमाल नहीं करता. उसे पता नहीं है कि कब कौनसी गेंद फेंकनी है.'
जब तनवीर से पूछा गया कि शाहीन को किससे मदद लेनी चाहिए तो उन्होंने जवाब में कहा कि खिलाड़ी को खुद ही फैसला करना होता है. उन्होंने कहा, 'आप कोच के साथ बैठकर गेम प्लान बनाते हैं लेकिन मैदान पर हालात बहुत जल्दी बदल जाते हैं. कोच आपकी मदद कर सकता है लेकिन आपको खेल की स्थिति के हिसाब से प्रतिक्रिया देनी चाहिए और जरूरत के मुताबिक प्लान बनाना चाहिए. शाहीन शानदार खिलाड़ी है. अब उसने आउटस्विंग भी सीख ली लेकिन मुझे लगता है कि वह स्मार्ट नहीं है और फैसले लेने की ताकत में पीछे है.'
तनवीर बोले- स्मार्ट नहीं बनोगे तो शाहीन सा हाल होगा
तनवीर ने इस बात पर जोर दिया कि बल्लेबाज को पढ़ना जरूरी होता है और फिर पिटने से बचने को रणनीति बनानी चाहिए. उन्होंने कहा, समय के हिसाब से आपको नई रणनीति तैयार करनी चाहिए. अगर आप पलटवार नहीं करेंगे और स्मार्ट बनने में नाकाम हो जाएंगे तो वही हाल होगा जो अभी शाहीन अफरीदी के साथ हो रहा है.
ADVERTISEMENT