'कुत्ते का मीट खाया, तभी भौंक रहा है', जब इरफान पठान ने भरी फ्लाइट में की थी शाहिद अफरीदी की बेइज्जती

इरफान पठान ने बीच फ्लाइट में शाहिद अफरीदी की बेइज्जती की थी और कहा था कि ये कुत्ते का मीट खाता है क्या जो इतना भौंक रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शाहिद अफरीदी और इरफान पठान

Story Highlights:

इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी की बेइज्जती की थी

पठान ने अफरीदी को लेकर कहा था कि क्या वो कुत्ते का मीट खाते हैं

इरफान पठान ने जब भारतीय क्रिकेट में एंट्री की थी तब उनकी गेंदें सबसे ज्यादा स्विंग करती थीं. पठान की रफ्तार और स्विंग ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था. पठान भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 खेल चुके हैं. पठान की पाकिस्तान के साथ शुरुआत से ही दुश्मनी रही है. इरफान पठान के करियर का सबसे बड़ा हाईलाइट था पाकिस्तान के खिलाफ साल 2006 में उनकी हैट्रिक. वहीं साल 2007 में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर पठान को स्लेज करते थे और इसमें एक नाम जो हमेशा चर्चा में रहा वो शाहिद अफरीदी थे.

'हम वो दोनों मैच जीते जिसमें बुमराह नहीं खेले', भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संजय मांजरेकर ने जसप्रीत के 'वर्कलोड' को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

बीच फ्लाइट में जब अफरीदी को लगाई थी झाड़

इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी को लेकर एक किस्सा सुनाया है. लल्लनटॉप के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि, कैसे बीच फ्लाइट में उन्होंने शाहिद अफरीदी को झाड़ लगाई थी. पठान ने कहा कि, साल 2006 में हम कराची से लाहौर जा रहे थे. दोनों ही टीमें एक साथ ट्रेवल कर रहीं थी. अफरीदी इसके बाद मेरे पास आए और उन्होंने मेरे सिर पर अपना हाथ रखा और मुझसे पूछा कि, कैसा है बच्चे?

इरफान पठान ने इसके बाद अफरीदी को जवाब देते हुए कहा कि, तुम कब से मेरे बाप बन गए. वो उस दौरान बच्चे की तरह बर्ताव कर रहे थे. मैं उनसे न बात कर रहा था और न ही कुछ बोल रहा था. इसके बाद अफरीदी ने कुछ खराब शब्दों का इस्तेमाल किया. उनकी सीट मेरे पास ही थी. बता दें कि इसके बाद पठान ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद अफरीदी की बोलती बंद हो गई. 

कुत्ते का मीट मिलता है क्या?

पठान ने आगे कहा कि, पाकिस्तान के ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक मेरे बगल में बैठे हुए थे. फिर मैंने उनसे पूछा कि यहां कौन सा मीट मिलता है. उन्होंने मुझे बताया कि यहां अलग अलग तरह का मीट मिलता है. इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि क्या कुत्ते का मीट मिलता है. उन्होंने जवाब दिया कि यहां अलग अलग जानवरों का मीट मिलता है. फिर मैंने यही कहा कि, कुत्ते का तो मिलता है न. वो ये सोचकर चौंक गए और फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम ऐसा क्यों कह रहे हो.

इरफान ने फिर जवाब दिया कि, अफरीदी ने कुत्ते का मीट खाया है इसलिए वो इतने देर से भौंक रहा है. इसके बाद अफरीदी कुछ नहीं कह पाए. अगर वो मुझे कुछ और कहते तो मैं उन्हें यही कहता कि तुम और ज्यादा भौंक रहे हो. इसके बाद वो समझ गए थे वो मुझसे शब्दों में जीत नहीं सकते हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share