पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम चीफ सेलेक्टर शाहिद अफरीदी का कहना है कि टी20 टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना जाएगा जिनकी स्ट्राइक रेट 135 या इससे ऊपर होगी. उन्होंने साफ कर दिया कि जिन खिलाड़ियों की स्ट्राइक रेट इस फॉर्मेट में 135 से कम होगी उन्हें नहीं चुना जाएगा. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि अफरीदी का यह फरमान किन खिलाड़ियों पर लागू होगा. क्या इसमें सभी खिलाड़ी आएंगे या फिर नए खिलाड़ी ही इस दायरे में होंगे? सवाल उठ रहा है कि अगर सभी खिलाड़ी इस दायरे में आए तो कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की भी टीम में जगह खतरे में होगी. इन दोनों की टी20 स्ट्राइक रेट 130 से भी कम है.
ADVERTISEMENT
शाहिद अफरीदी हाल ही में पाकिस्तानी टीम के सेलेक्टर बने हैं. यह जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने कई अहम फैसले लिए हैं. इसके तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्होंने कई ऐसे चेहरों को टीम में शामिल किया था जो काफी वक्त से नजरअंदाज हो रहे थे. इनमें सरफराज अहमद, हसन अली, मीर हम्जा जैसे नाम आते हैं.
दो टीमें तैयार करना चाहते हैं अफरीदी
पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार, अफरीदी ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में दो टीम तैयार करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, एक सेलेक्टर के तौर पर मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों पर नज़र रख रहा हूं. मैं कराची टेस्ट की पिच से खुश नहीं हूं. मेरी इच्छा थी कि बाउंस वाली पिच होनी चाहिए थी. अफरीदी ने आगे कहा कि सेलेक्टर के तौर पर सभी को खुश रखना चुनौतीभरा काम होता है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ियों के साथ सीधे संपर्क में हैं.
अफरीदी को सेलेक्टर की पोस्ट के लिए क्रिकेट प्रबंधन समिति ने चुना था. समिति के मुखिया नजम सेठी ने उनके बारे में कहा था कि शाहिद अफरीदी एक आक्रामक क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में बेखौफ क्रिकेट खेला है. उनके पास लगभग 20 सालों का क्रिकेट अनुभव है, उन्होंने सभी फॉर्मेट में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने हमेशा युवा प्रतिभा का समर्थन और मार्गदर्शन किया है.
ADVERTISEMENT