पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 9 विकेट से हराकर कमाल कर दिया है. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज दोनों के बीच 1-1 से बराबर हो गई है. पाकिस्तान की इस जीत के बाद पूर्व कप्तान बाबर आजम की शामत आ गई. उन दिग्गज क्रिकेटर के निशाने पर आ गए. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की तारीफ करते हुए पूर्व कप्तान बाबर आजम पर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
अफरीदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके टीम के शानदार कमबैक की तारीफ की.अफरीदी का कहना है कि मजबूत लीडरशिप प्लेयर्स को मोटिवेट करने में अहम रोल निभाती है. उन्होंने कहा-
जब एक कप्तान प्रेरित करता है, तो टीम जोश से भर जाती है. एडिलेड में पाकिस्तान ने क्या शानदार वापसी की. वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर हमारी पहली 9 विकेट से जीत दर्ज की. ये जीत आगे वनडे में काफी कॉन्डिफेंस बढ़ाएगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए वनडे मैच में हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, साइम अयूब और अब्दुला शफीक ने शानदार प्रदर्शन किया. रऊफ ने पांच और शाहीन ने तीन विकेट लिए. जबकि साइम और शकीफ दोनों ने फिफ्टी लगाई. कप्तान समेत इन चारों प्लेयर्स की तारीफ करते हुए अफरीदी ने कहा-
शायद ही रिजवान, हारिस, शाहीन, सईम और अब्दुल्ला के आज के शानदार प्रदर्शन के साथ अद्भुत' शब्द न्याय करता है. दोस्तों खुद पर भरोसा रखें और इंशाअल्लाह और भी सफलताएं बस मिलने ही वाली हैं.
पाकिस्तानी अटैक ने ऑस्ट्रेलिया को 35 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट कर दिया. 164 रन के टारगेट को पाकिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 26.3 ओवर में हासिल कर लिया. साइम अयूब ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. वहीं शफीक ने नाबाद 64 रन बनाए. दोनों के बीच 137 रन की पार्टनरशिप हुई थी.
ये भी पढ़ें
- केएल राहुल बनने वाले हैं पिता, पत्नी अथिया शेट्टी ने फैंस को दी खुशखबरी, बताया घर में कब गूंजेगी बच्चे की किलकारी
- IND vs AUS: गेंद पर फिर तकरार, भारतीय खिलाड़ियों की मांग ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ने नहीं मानी, गुस्सा हुए प्रसिद्ध कृष्णा
- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं उतरेगा भारतीय खिलाड़ी, गुजरात टाइटंस से रिलीज होने के बाद चौंकाने वाला फैसला, फ्रेंचाइज से भी हुई थी बात
- WI vs ENG: बिना बताए लाइव मैच से भागने वाले खिलाड़ी को कोच डैरेन सैमी की फटकार, कहा- इस तरह की हरकत...