बांग्लादेश की टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. दोनों के बीच पहला टेस्ट मीरपुर में खेला जा रहा है. शाकिब अल हसन भी इस मैच में खेलने वाले थे, जो उनका फेयरवेल टेस्ट होता, मगर काफी विरोध प्रदर्शन के बाद वो इस मैच से हट गए. अब उनके फैंस को बांग्लादेश में दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया. दरअसल कुछ फैंस साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर टेस्ट मैच से पहले शाकिब को विदाई टेस्ट मैच में खेलने की मांग कर रहे थे, जिन पर विरोधी प्रदर्शनकारियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया.
ADVERTISEMENT
स्टार ऑलराउंडर के प्रशंसक, जो खुद को शाकिबियन कहते हैं, वो रविवार को राजधानी के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम के बाहर जमा हुए और शाकिब को बांग्लादेश टीम में शामिल करने की मांग करने लगे. मामला उस वक्त बिगड़ गया, जब शाकिब की वापसी का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने उनके समर्थकों पर हमला कर दिया. उस समय दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम वहां पर ट्रेनिंग कर रही थी. तनाव बढ़ता देख पुलिस तुरंत एक्शन में आई और मामले को संभाला.
शाकिब के लिए फैंस ने की न्याय की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने क्रिकेटर के लिए न्याय की मांग की. बांग्लादेश क्रिकेट टीम की जर्सी पहने कुछ प्रशंसक विरोधी प्रदर्शनकारियों के हमला किए जाने के बाद तितर-बितर हो गए. शाकिब बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग से बांग्लादेशी संसद के सदस्य थे, मगर बीते दिनों बांग्लादेश में राजनीति उठापटक के कारण शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था.
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब जुलाई में विरोध शुरू होने के बाद से ही अपने देश में नहीं हैं. वो इस सीरीज के लिए अपने देश वापसी करने वाले थे, मगर वो सीरीज से हट गए .उनका कहना है कि ये उनकी सुरक्षा की मामला है. शाकिब अब हसन पर हत्या का भी आरोप है. शेख हसीना समेत उनके खिलाफ बांग्लादेश में मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें
- BAN vs SA, 1st Test: बांग्लादेश ने 106 रन पर सिमटने के बाद साउथ अफ्रीका की नाक में किया दम, पहले दिन 140 रन पर दिए छह झटके, अकेले ताइजुल ने किए पांच शिकार
- चेतेश्वर पुजारा ने IND vs NZ सीरीज के बीच रनों की बारिश कर लूटी महफिल, ठोका 18वां दोहरा शतक, भारतीयों में सबसे आगे
- अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों ने मचाया कत्लेआम, बल्लेबाजों की आई शामत, 6 विकेट चटकाकर टीम को दिलाई लगाई दूसरी जीत
- युजवेंद्र चहल ने बैटिंग से मचाया तहलका, 150 प्लस गेंद का सामना कर खेली 15 साल के करियर की सबसे बड़ी पारी, रिंकू की टीम को किया परेशान