इंग्लैंड में सिर्फ दो टेस्ट खेलने वाला गेंदबाज बना मुंबई का कप्तान, अजिंक्य रहाणे को किया रिप्लेस

अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह अब टीम की कमान शार्दुल ठाकुर को दी गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद जश्न मनाते शार्दुल ठाकुर और यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की कप्तानी छोड़ दी है

रहाणे को कप्तान के तौर पर शार्दुल ठाकुर ने रिप्लेस किया है

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर मुंबई को रणजी ट्रॉफी में लीड करेंगे. शार्दुल को टीम का कप्तान बनाया गया है. अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी छोड़ दी है. ऐसे में शार्दुल ने उन्हें रिप्लेस किया है. रहाणे ने कप्तानी छोड़ने की बात सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कहा कि वो टीम के लिए खेलेंगे लेकिन कप्तानी नहीं करेंगे. 

'मेरा नसीब है', एशिया कप के लिए ना चुने जाने पर कैसा श्रेयस अय्यर का रिएक्‍शन? भारतीय बल्‍लेबाज के पिता ने किया खुलासा

रहाणे का बयान

मुंबई टीम के साथ अपने भविष्‍य को लेकर अपडेट देते हुए रहाणे ने कहा कि वो बतौर खिलाड़ी मुंबई के लिए अपना बेस्‍ट देने की कोशिश करेंगे. उन्‍होंने पोस्‍ट में आगे कहा, मैं एक खिलाड़ी के तौर पर अपना बेस्‍ट देने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं और मुंबई क्रिकेट के साथ अपना सफर जारी रखूंगा, ताकि हम और ज्‍यादा ट्रॉफियां जीत सकें. इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है.

रहाणे की कप्तानी में ही टीम ने जीता था पहला टाइटल

बता दें कि रहाणे की कप्तानी में ही मुंबई ने पहला रणजी ट्रॉफी टाइटल जीता था. टीम ने ये खिताब 7 साल बाद जीता था जो 2023-24 सीजन था. इसके बाद टीम ईरानी ट्रॉफी जीतने में भी कामयाब रही. शार्दुल ठाकुर को कप्तान बनाने के लिए मुंबई की टीम पहले ही प्लान बना रही थी क्योंकि दलीप ट्रॉफी में उन्हें बेस्ट जोन का भी कप्तान बनाया गया है. ऐसे में ये साफ हो चुका है कि मुंबई की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने सीजन से पहले रहाणे से बात की थी और भविष्य में उनकी कप्तानी को लेकर उनकी फीडबैक लिया था. 

रहाणे के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 पारी में 467 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला था. वहीं पिछले कुछ सालों से अगर मुंबई की टीम अच्छा कर रही है तो इसके पीछे ठाकुर का हाथ है. विकेट के अलावा उन्होंने निचले क्रम में काफी ज्यादा रन भी बनाए हैं. ठाकुर ने मुंबई के लिए पिछले सीजन 505 रन ठोके थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया था और 9 मैचों में 35 विकेट लिए थे. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share