शिखर धवन ने अपने नए रिश्ते का किया ऐलान, इंस्टाग्राम पर सोफी शाइन के साथ डाली तस्वीर, कैप्शन में लगाया दिल

शिखर धवन ने अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ नए रिश्ते का ऐलान कर दिया है. धवन पिछले कुछ समय से सोफी के साथ दिख रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे ऑफिशियल कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शिखर धवन और सोफी साइन

Story Highlights:

शिखर धवन ने नए रिश्ते का किया ऐलान

धवन ने सोफी शाइन के साथ रिश्ते पर मुहर लगा दी है

भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने गुरुवार 1 मई को इंस्टाग्राम पर अपनी और सोफी शाइन की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के जरिए उन्होंने अपने नए रिश्ते का ऐलान कर दिया है. धवन ने अपनी नई गर्लफ्रेंड आयरिश सोफी शाइन के साथ तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, माई लव.

संजू सैमसन को लेकर विवादित बयान देना भारत के वर्ल्‍ड कप विनर को पड़ा भारी, तीन साल के लिए हुआ सस्‍पेंड

बता दें कि, दुबई में भारत बनाम बांग्लादेश ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में साथ देखे जाने के बाद से उनका नाम सोफी से जोड़ा जा रहा है. गौरतलब है कि शिखर ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एंबेसडर में से एक थे.

शिखर धवन और सोफी का नाम तब से एक दूसरे संग जुड़ रहा है जब दोनों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत- बांग्लादेश मैच के दौरान देखा गया था. इसके बाद शिखर और सोफी की कई सारी वीडियो और तस्वीरें वायरल होने लगीं. शिखर को पहली बार सोफी के साथ पिछले साल नवंबर में देखा गया था. 

सोफी शाइन आइरिश प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं और उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. शिखर धवन इससे पहले आयशा मुखर्जी के साथ रिश्ते में थे लेकिन साल 2021 में दोनों अलग हो गए. कई सालों तक कोर्ट में मामला चल. 

बता दें कि हाल ही में सोफी भारत आईं थी जहां वो कई जगह घूमने गईं थीं. वहीं उन्होंने भारतीय पोशाक में कई फोटो भी खिंचवाई थीं. इसके अलावा उन्हें धवन के साथ रील बनाते हुए देखा गया था. हालांकि दोनों की पहली बार मुलाकात कब हुई थी इसका अब तक पता नहीं लग पाया है. लेकिन धवन ने पहली साल 2023 में सोफी की पोस्ट लाइक की थी.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share