शिखर धवन ने 29 गेंदों पर IPL 2024 से पहले मचाई तबाही, इशान किशन की टीम को बुरी तरह धोया, 11 ओवर में टीम को दिलाई जीत

Shikhar dhawan, D Y Patil T20 Cup: आईपीएल 2024 से पहले शिखर धवन का बल्‍ला डीवाई पाटिल टी20 कप में गरजा. उन्‍होंने 29 गेंदों पर तबाही मचाते हुए 45 रन ठोक दिए. 

Profile

किरण सिंह

शिखर धवन ने 29 गेंदों पर तबाही मचाते हुए 45 रन ठोक दिए

शिखर धवन ने 29 गेंदों पर तबाही मचाते हुए 45 रन ठोक दिए

Highlights:

Shikhar dhawan: शिखर धवन ने नाबाद 45 रन ठोके

D Y Patil T20 Cup: धवन ने डीवाई पाटिल ब्‍लू को दिलाई 9 विकेट से जीत

Shikhar dhawan, D Y Patil T20 Cup: शिखर धवन (Shikhar dhawan) ने बल्‍ले से तबाही मचाते हुए इशान किशन (Ishan Kishan) की टीम को बुरी तरह से धो दिया है. आईपीएल 2024 के आगाज से पहले धवन का बल्‍ला एक बार फिर गरजा और उन्‍होंने 29 गेंदों पर 7 चौके और एक‍ छक्‍का लगाकर नॉटआउट 45 रन ठोके और अपनी टीम डीवाई पाटिल ब्‍लू को आरबीआई के खिलाफ 9 विकेट से जीत दिलाई. 


डीवाई पाटिल टी20 कप में आरबीआई और डीवाई पाटिल ब्‍लू की टीम आमने सामने थी. आरबीआई टीम अपने स्‍टार खिलाड़ी इशान किशन के बिना ही मैदान पर उतरी थी. दरअसल इशान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए जामनगर गए हैं. ऐसे में वो डी वाई पाटिल ब्‍लू के खिलाफ मुकाबला खेलने नहीं उतर पाए.

 

11 ओवर में जीती धवन की टीम

आरबीआई की टीम  पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी और पूरी टीम ही 19.4 ओवर में 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. आरबीआई के लिए सबसे ज्‍यादा 33 रन प्रणय शर्मा ने बनाए. उनके अलावा कोई और बल्‍लेबाज नहीं चल पाया. 113 रन के जवाब में उतरी ब्‍लू टीम धवन और दिनेश कार्तिक के तूफान के दम 10.5 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

 

धवन और कार्तिक की जोड़ी हिट

ब्‍लू को एकमात्र झटका अभिजीत तोमर के रूप में लगा, जो 15 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए. उनके पवेलियन लौटने के बाद धवन को दिनेश कार्तिक का साथ मिला और दोनों के बीच अटूट पार्टनरशिप हुई. दोनों ने मिलकर आरबीआई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई. धवन के 29 गेंदों पर 45 रन बनाए तो कार्तिक ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाए. उन्‍होंने 6 चौके लगाए. इसी के साथ आरबीआई को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

AFG vs IRE: आयरलैंड ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट में दर्ज की जीत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से दी मात, अडैर- बालबर्नी का अनोखा कमाल

Team India T20 World Cup Squad: रोहित शर्मा कप्‍तान तो कोहली पर बड़ी जिम्‍मेदारी, जानें टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्‍क्‍वॉड

NZ vs AUS : कैमरन ग्रीन और हेजलवुड की जोड़ी का करिश्मा, 10वें विकेट के लिए 116 रन जोड़ मैक्ग्रा-गिलेस्पी का रिकॉर्ड तोड़ा, ऑस्ट्रेलिया ने 383 रनों से न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share