भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया में 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे वनडे में भयानक चोट लगने के बाद पहली तस्वीर शेयर की है. ये चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें करीब एक हफ्ते अस्पताल में रहना पड़ा. इसके अलावा उन्होंने कुछ दिन आईसीयू में भी बिताया. इस दौरान फैंस काफी चिंतित थे, लेकिन अब राहत की खबर है.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर ने विराट- रोहित पर कसा तंज? वनडे सीरीज गंवाने के बाद दिया बड़ा बयान
कैसे लगी थी चोट
सीरीज के आखिरी मैच में श्रेयस ने एलेक्स केरी का शानदार रनिंग कैच लिया, लेकिन लैंडिंग गलत हो गई. इसके बाद उन्हें तुरंत दर्द हुआ और वो मैदान छोड़कर चले गए. बीसीसीआई ने बाद में जानकारी दी कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. स्कैन से अंत में पता चला कि उन्हें गहरी चोट लगी है और अंदरूनी खून भी बहा. हालांकि बाद में उनकी ब्लडिंग रोकी गई. रिपोर्ट्स में कहा गया कि अगर समय पर पता न चलता तो जान भी जा सकती थी, लेकिन डॉक्टरों ने कमाल का काम किया.
अस्पताल से छुट्टी, फिर ऑस्ट्रेलिया में रुकना पड़ा
श्रेयस को 1 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया. वे ठीक हो रहे थे, लेकिन कुछ दिन ऑस्ट्रेलिया में ही रुके. डॉक्टरों ने फ्लाइट की इजाजत दी तब जाकर उनका घर लौटने का प्लान बना. अब अय्यर ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट, बीच पर मस्ती
सोमवार, 10 नवंबर को श्रेयस ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली तस्वीर डाली. उन्हें बीच पर दोस्त के साथ चिल करते हुए. अय्यर ने कैप्शन लिखा कि, 'सन बीन अ ग्रेट थेरेपी. ग्रेटफुल टू बी बैक. थैंक्स फॉर ऑल द लव एंड केयर.'
कमबैक कब? साउथ अफ्रीका सीरीज मुश्किल
बता दें कि, श्रेयस की वापसी की अब तक कोई ऑफिशियल खबर नहीं आई है. जनवरी में न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज है. श्रेयस रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं, वहीं वो टी20 भी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि अय्यर की मैदान पर कब तक वापसी हो पाती है और क्या ये खिलाड़ी साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेता है या नहीं.
चेन्नई सुपर किंग्स का प्लान फेल, इस फ्रेंचाइज ने ठुकराया CSK का ट्रेड ऑफर
ADVERTISEMENT










