'मेरा नसीब है', एशिया कप के लिए ना चुने जाने पर कैसा श्रेयस अय्यर का रिएक्‍शन? भारतीय बल्‍लेबाज के पिता ने किया खुलासा

श्रेयस अय्यर ने पिता का कहना है कि अगर उनके बेटे को अीम इंडिया से भी बाहर किया जाता है तो उनके चेहरे पर कोई नाराजगी नहीं दिखती.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अपने पिता के साथ श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया.

श्रेयस अय्यर ने पिता ने कहा कि अब उनके बेटे को और क्‍या करना होगा.

Asia cup 2025: श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर एशिया कप के लिए भारतीय टीम में बेटे का सेलेक्‍शन ना होने पर निराश हैं. उन्‍होंने बेटे का चयन ना होने पर निराशा जताई है और इसे अनुचित करार दिया है. साथ ही उन्होंने इस अनदेखी के बाद श्रेयस अय्यर के रिएक्‍शन का भी खुलासा किया. अय्यर ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब दिलाया था, जबकि पंजाब किंग्स को 2025 में फाइनल में पहुंचाया. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्‍हें टीम में नहीं चुना गया. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार श्रेयस अय्यर के पिता संतोष ने कहा-

मुझे नहीं पता कि श्रेयस को भारतीय टी-20 टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा. वह आईपीएल में साल दर साल अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैं, दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स तक और वह भी एक कप्तान के रूप में.

बड़ी खबर : भारतीय क्रिकेटर्स को अब पास करना होगा रग्बी में होने वाला ब्रोंको टेस्ट, कोच ने इसलिए उठाया बड़ा कदम

उन्होंने आगे कहा-

श्रेयस ने केकेआर को 2024 में आईपीएल खिताब दिलाया और इस साल पीबीकेएस को फाइनल तक पहुंचाया. मैं यह नहीं कह रहा कि उन्हें भारतीय कप्तान बना दो, लेकिन कम से कम उन्हें टीम में तो चुनो. हालांकि मैं आपको बता दूं कि अगर उन्हें भारतीय टीम से बाहर भी कर दिया जाता है तो भी उनके चेहरे पर कोई नाराजगी नहीं दिखती. वह बस यही कहते हैं कि मेरा नसीब है, अब तुम कुछ नहीं कर सकते. वह हमेशा शांत और स्थिर रहते हैं. वह किसी पर दोष नहीं लगाते. अंदर ही अंदर वह स्वाभाविक रूप से निराश होंगे.

 

 

भारत के लिए 51 टी-20 मैच खेलने वाले अय्यर ने 30.66 की औसत और 136.12 की स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं. वह दिसंबर 2023 में भारत के लिए पिछला टी20 मैच खेले थे.

अजिंक्‍य रहाणे ने नया सीजन शुरू होने से पहले छोड़ी कप्‍तानी, अपने फ्यूचर को लेकर भी दी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share