श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ डाली फोटो, कैप्शन में लिखा 'छपरी', वायरल हो रही पोस्ट

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दिल्ली टेस्ट में मौका मिला था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में वो जरूर अपने बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे. हालांकि इन सबके बीच उनकी एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ श्रेय्यस अय्यर ने इस तस्वीर को शेयर की है. हालांकि तस्वीर के अलावा कैप्शन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कैप्शन में अय्यर ने खुद को और रोहित को ‘वर्ली के छपरी’ बताया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दिल्ली टेस्ट में मौका मिला था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में वो जरूर अपने बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे. हालांकि इन सबके बीच उनकी एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ श्रेय्यस अय्यर ने इस तस्वीर को शेयर की है. हालांकि तस्वीर के अलावा कैप्शन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कैप्शन में अय्यर ने खुद को और रोहित को ‘वर्ली के छपरी’ बताया है.

 

अय्यर की पोस्ट हो रही है वायरल


अय्यर के जरिए शेयर किए गए इस पोस्ट को रोहित शर्मा ने भी लाइक किया है. मजाकिया अंदाज में डाला गया ये कैप्शन फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. अय्यर की इस फोटो पर 4.5 लाख से ज्यादा लाइक्स और तकरीबन 2000 लोगों के कमेंट्स आ चुके हैं. दोनों ही क्रिकेटर्स पारंपरिक कपड़ों में नजर आए. दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की शादी में दोनों ने शिरकत की थी.

 

 

 

शार्दुल की शादी में शरीक हुए थे रोहित- अय्यर

 

बता दें कि शार्दुल की शादी में शामिल होने के बाद दोनों को तुरंत वापस मैदान पर लौटना है. क्योंकि इंदौर में तीसरे टेस्ट के लिए 25 तारीख से ही कैंप लगा हुआ है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-0 से आगे है और सीरीज को रिटेन कर चुकी है. ऐसे में टीम का यही लक्ष्य होगा कि वो तीसरा टेस्ट जीत सीरीज पर कब्जा करे.  

 

 

 

 

अय्यर फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने 4 और 12 रन बनाए थे. दूसरी पारी में वो टीम को जीत दिला सकते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और जिस तरह से वो आउट हुए उससे वो काफी ज्यादा नाखुश नजर आ रहे थे. ऐसे में इंदौर टेस्ट में वो जरूर टीम के लिए अहम पारी खेलना चाहेंगे.

 

दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल सीरीज में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने शतक बनाया है.  दूसरे टेस्ट में भी वो धांसू फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन रन आउट के चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. बता दें कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीत लेती है तो टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा.
 

ये भी पढ़ें:

पहली गेंद पर पर तोड़ा बल्ला, दूसरी पर स्टम्प, शाहीन अफरीदी की गेंदों ने उगली आग, बाबर भी नहीं बच पाए

भारत और मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर! जसप्रीत बुमराह का IPL 2023 और WTC Final खेलना मुश्किल

 

    यह न्यूज़ भी देखें