श्रेयस अय्यर ने पृथ्वी शॉ को करियर बनाने के लिए दे दी चेतावनी, कहा- बच्चों की तरह नहीं सिखाएंगे...

पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं. वे भारतीय टीम के सेलेक्शन दायरे से बहुत दूर हैं और आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट गंवा चुके हैं. इसके साथ ही पृथ्वी को पिछले महीने मुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था.

Profile

SportsTak

 Prithvi Shaw of India looks on during an India nets session at Melbourne Cricket Ground

Prithvi Shaw of India looks on during an India nets session at Melbourne Cricket Ground

Highlights:

पृथ्वी शॉ अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे.

पृथ्वी शॉ ने मुंबई के लिए SMAT 2024 में 199 रन बनाए.

पृथ्वी शॉ की एक समय सचिन तेंदुलकर से तुलना होती थी.

पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं. वे भारतीय टीम के सेलेक्शन दायरे से बहुत दूर हैं और आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट गंवा चुके हैं. इसके साथ ही पृथ्वी शॉ को पिछले महीने मुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था. इस बीच मुंबई टीम में उनके साथी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तान रहे श्रेयस अय्यर ने उन्हें एक सलाह दी है. उनका कहना है कि अगर वह अपने वर्क एथिक्स सुधार लेता है तो आसमान की ऊंचाइयों को छू सकता है. पृथ्वी अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे और इसमें उन्होंने कुछ पारियों के जरिए दिखाया था कि उनके पास किस तरह की प्रतिभा है. 

पृथ्वी ने नौ मैच में 197 रन मुंबई के लिए बनाए. हालांकि वे कोई अर्धशतक नहीं लगा सके लेकिन मुंबई के विजेता बनाने के सफर में उन्होंने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की. श्रेयस ने मध्य प्रदेश को हराकर मुंबई को खिताब जिताने के बाद कहा, 'मुझे निजी तौर पर यह लगता है कि वह गॉड गिफ्टेड खिलाड़ी है. उसके पास जिस तरह का टैलेंड है, वैसा किसी के पास नहीं है. उसे बस अपना वर्क एथिक्स सुधारने की जरूरत है. उसे वर्क एथिक्स ठीक करना होगा. और अगर वह ऐसा कर लेता है तब वह सातवें आसमान पर जा सकता है.'

अय्यर बोले- शॉ को बच्चों की तरह नहीं सिखा सकते

 

अय्यर ने कहा कि शॉ को खुद से ही सुधार की तरफ से कदम बढ़ाने होंगे. उन्होंने कहा, 'हम किसी को बच्चों की तरह नहीं सिखा सकते. उसने काफी क्रिकेट खेला है. सबने उसे इनपुट दिए हैं. आखिरकार यह उसका खुद का काम है कि इससे कैसे आगे जाना है. उसने पहले भी ऐसा किया है. ऐसा नहीं है कि उसने ऐसा नहीं किया. उसे फोकस करना होगा. उसे सोचविचार करना होगा. उसे खुद से ही जवाब मिलेगा. कोई उस पर कुछ करने के लिए दबाव नहीं बना सकता है.'

शॉ भारत की ओर से टेस्ट खेल चुके हैं लेकिन 2020-21 दौरे के बाद से बाहर चल रहे हैं. हाल ही आईपीएल 2025 ऑक्शन में भी वे अनसॉल्ड रहे थे. पहले वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share