शुभमन गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाल रहे हैं और उनके नेतृत्व में टीम कमाल का खेल दिखा रही है. इस युवा खिलाड़ी की लव लाइफ को लेकर भी काफी बातें होती हैं. सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं. उनका नाम सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा जाता रहा है. हालांकि पिछले दिनों कहा गया कि दोनों का ब्रेक अप हो गया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर सारा को फॉलो करना बंद कर दिया है. अब इस खिलाड़ी ने डेटिंग को लेकर जवाब दिया है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत में लव लाइफ पर बात की. उन्होंने सारा को लेकर पूछे जाने पर कहा, 'मैं तीन साल से ज्यादा समय से सिंगल हूं. मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ने की बहुत सारी अफवाहें और अटकलें रही हैं. कभीकभार यह बहुत खराब होता है कि जिससे मैं जीवन में कभी मिला नहीं या जिसे देखा नहीं उससे भी नाम जोड़ा जाता है. और मैं अफवाहें सुनता रहूं कि मैं इस शख्स के साथ क्यों हूं.'
शुभमन ने आगे कहा,
मुझे पता है कि प्रोफेशनल करियर में क्या करने की जरूरत है और इसके लिए क्या करना है. मेरे जीवन में जगह ही नहीं है कि मैं किसी के साथ 300 दिन रह सकूं. हम लोग लगातार सफर करते रहते हैं. इसलिए बड़ी मुश्किल से समय मिलता है कि किसी के साथ रहा जाए या रिश्ते में किसी को समय दिया जाए.
शुभमन गिल ने 'सारा-सारा' के नारों पर क्या कहा
शुभमन के साथ ऐसा भी हुआ है कि जब वह बैटिंग या फील्डिंग के लिए उतरते हैं तब फैंस सारा-सारा के नारे लगाते हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं कई बार कहा है लेकिन मुझे नहीं पता कि कोई ऑटोमैटिक स्विच होता है क्या. मुझे नहीं लगता कि कोई बल्लेबाज उन आवाजों को सुन पाता है. मेरे लिए यह बताना मुश्किल है. लेकिन जब आप अपने जोन में होते हैं तो आपको कुछ सुनाई नहीं देता फिर भले ही लोग चिल्ला रहे हों. आपका ध्यान अपने काम पर होता है. आप यह सोच रहे होतें है कि कौनसा बॉलर मुझे बॉलिंग करेगा. हमें कितने रन बनाने हैं, यह सब देखना होता है.'
ADVERTISEMENT