शुभमन गिल को मिली अब इस टीम की कप्तानी, अभिषेक शर्मा नहीं हैं टीम का हिस्सा, बडोनी- अर्शदीप की एंट्री

शुभमन गिल को नॉर्थ जोन की कप्तानी मिली है और उनकी कप्तानी में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और बाकी खिलाड़ी खेलेंगे. शुभमन टी20 टीम का रेगुलर तौर पर हिस्सा नहीं हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान फील्डिंग सेट करते शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल को दलीप ट्रॉफी में कप्तानी दी गई है

शुभमन नॉर्थ जोन की कप्तानी करेंगे

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने जा रहे हैं. गिल का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार रहा था. लेकिन अब उनकी कप्तानी में डोमेस्टिक के भी कई खिलाड़ी खेलने वाले हैं. इसमें अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के भी नाम शामिल है. शुभमनगिल के करीबी दोस्त अभिषेक शर्मा को टीम में नहीं रखा गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत का टी20 ओपनर साल 2025 एशिया कप में हिस्सा लेगा जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होगी. वहीं दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होगी. 

सीरीज खत्म होने के बाद क्रिस वोक्स का चौंकाने वाला खुलासा, बोले- मैं नहीं चाहता था कि भारतीय गेंदबाज...

टूर्नामेंट एक बार फिर ओरिजिनल फॉर्मेट में लौटने जा रहा है जिसमें सेंट्रल, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ, और नॉर्थ ईस्ट की टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में अलग अलग जोन को देखते हुए कई खिलाड़ियों को इसमें अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा. 

बता दें कि नॉर्थ जोन के सेलेक्टर्स ने पहले ही शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और हर्षिक राणा के रिप्लेसमेंट्स का ऐलान कर दिया है. अगर तीनों खिलाड़ियों को नेशनल टीम के लिए बुला लिया जाता है तो इनकी जगह फिर कोई खेलेगा. भारतीय टीम जल्द ही एशिया कप 2025 के लिए ट्रेनिंग की शुरुआत करेगी. लेकिन शुभमन अब रेगुलर तौर पर टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं.  अर्शदीप और हर्षित ने  रेगुलर तौर पर टीम इंडिया के लिए खेला है.

दलीप ट्रॉफी के लिए नार्थ जोन की टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार, आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर)

रिजर्व

शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा

शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की जगह पर:  शुभम रोहिल्ला, गुरनूर बराड़ और अनुज ठकराल को चुना गया है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share