जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर और टी20 कप्तान सिकंदर रजा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में बवाल काट दिया है. ऑलराउंडर्स की सूची में उन्होंने नंबर 1 पायदान हासिल कर लिया है. सिकंदर रजा को ये फायदा श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में धांसू प्रदर्शन करने के बाद मिला. रजा ने ओपनिंग मुकाबले में 87 गेंदों पर 92 रन ठोके. इसके बाद उन्होंने 59 रन बनाए लेकिन दोनों ही मैचों में जिम्बाब्वे को हार मिली थी.
ADVERTISEMENT
आर अश्विन इस टी20 लीग में खेलने के लिए कर सकते हैं बड़ी डील, कभी सचिन तेंदुलकर को भी मिला था ऑफर
22वें पायदान से सीधे नंबर 1 पर पहुंचे रजा
इतने रन बनाने का उन्हें ये फायदा मिला कि उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और अजमातुल्लाह ओमरजई को पीछे छोड़ दिया. लगातार अर्धशतक बनाने के चलते 39 साल के खिलाड़ी ने सीधे 9 पायदान की छलांग लगाई. इससे पहले वो 22वें पायदान पर थे. दोनों ही खिलाड़ी अब दूसरे और तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी यानी की माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर इस लिस्ट में शामिल हैं. इसके बाद अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम है. हालांकि स्कॉटलैंड का खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल है. ब्रैंडन मैक्मुलन 8वें नंबर पर हैं.
दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी 5 स्थान ऊपर 23वें स्थान पर पहुंचे, जबकि इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 19वें स्थान पर आए. हालांकि, मोहम्मद नबी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पायदान से हट गए, लेकिन उन्होंने टी20 में नंबर एक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के करीब पहुंचकर दूसरा स्थान हासिल किया. यह यूएई ट्राई-सीरीज में तीन मैचों में चार विकेट लेने के बाद हुआ. अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 20वें स्थान पर पहुंचे, जबकि पाकिस्तान के सुफियान मुकीम टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 22वें स्थान पर आए.
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग्स में भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो इसमें सिर्फ एक खिलाड़ी का नाम शामिल है. रवींद्र जडेजा 9वें पायदान पर हैं. जडेजा के अलावा और कोई भारतीय खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल नहीं है. 15वें नंबर पर अक्षर पटेल हैं.
रोहित शर्मा क्या ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद लेंगे वनडे से संन्यास? इरफ़ान पठान ने उनसे बातचीत का खोला राज
ADVERTISEMENT