बड़ी खबर: भारतीय बल्लेबाज ने 205 गेंद में उड़ाया तिहरा शतक, 43 चौकों-चार छक्कों की मदद से लूटी महफिल, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में गोवा के बल्लेबाज स्नेहल कोथांकर ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में तिहरा शतक ठोक दिया. उन्होंने प्लेट डिवीजन के मुकाबले में 205 गेंद में यह कमाल किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में गोवा के बल्लेबाज स्नेहल कोथांकर ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में तिहरा शतक ठोक दिया. उन्होंने प्लेट डिवीजन के मुकाबले में 205 गेंद में यह कमाल किया. स्नेहल कोथांकर ने इसके जरिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट का तीसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाया. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2007/08 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 278 गेंद में तिहरा शतक लगाया था.

इसके जरिए स्नेहल दूसरी सबसे तेज फर्स्ट क्लास ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बन गए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड भारत के ही तन्मय अग्रवाल के नाम है जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में अरुणाचल के खिलाफ ही 147 गेंद में 300 रन उड़ा दिए थे. तन्मय और स्नेहल के बीच साउथ अफ्रीका के मार्को मर्रे का नाम आता है जिन्होंने 2017-18 में 191 गेंद में तिहरा शतक लगाया था.


स्नेहल ने ठोका चौथा सबसे तेज दोहरा शतक

 

स्नेहल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. उन्होंने कश्यप बाकले के साथ तीसरे विकेट के लिए 577 रन की अटूट साझेदारी की. बाकले भी तिहरे शतक के करीब हैं. वे अभी तक 280 रन बना चुके हैं. स्नेहल ने इससे पहले 146 गेंद में अरुणाचल के खिलाफ दोहरा शतक उड़ाया. यह रणजी ट्रॉफी इतिहास का चौथा सबसे तेज दोहरा शतक रहा. 29 साल के कोथांकर ने पिछले मैच में दोहरा शतक लगाया था. तब उन्होंने मिजोरम के खिलाफ 250 रन की पारी खेली थी.

कोथांकर ने पार्टनरशिप का भी बनाया रिकॉर्ड

 

बाकले और कोथांकर अभी तक 577 रन की साझेदारी कर चुके हैं जो रणजी ट्रॉफी इतिहास की संयुक्त रूप से दूसरी बड़ी पार्टनरशिप है. इन्होंने विजय हजारे और गुल मोहम्मद की 1946-47 की साझेदारी की बराबरी की. रिकॉर्ड महाराष्ट्र के स्वप्निल सुगाले और अंकित बावने के नाम हैं जिन्होंने 2016-17 में दिल्ली के खिलाफ 594 रन जोड़े थे. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share