Exclusive: 'कोहली गए तो हमारे पास...', सौरव गांगुली ने दिग्गजों के बिना खेल रही टीम इंडिया पर कही तगड़ी बात, कहा- कोई किसी के लिए नहीं रुकता

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके चलते भारतीय टीम नए चेहरों के साथ खेलने गई और सीरीज ड्रॉ कराकर लौटी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

sourav Ganguly

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली.

Story Highlights:

शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे के साथ टेस्ट कप्तान का कार्यकाल शुरू किया.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही.

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के बिना इंग्लैंड दौरे पर कमाल करने वाली टीम इंडिया को सराहा है. उनका कहना है कि भारत के पास काफी प्रतिभा हैं और कुछ भी किसी के लिए नहीं रुकता है. शुभमन गिल की कप्तान वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया. उसने ओवल में खेले गए आखिरी मुकाबले को छह रन से जीता और सीरीज में बराबरी हासिल की. रोहित और कोहली दोनों ने इस दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया था. ऐसे में नए चेहरों के साथ भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी.

IND vs ENG: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने का नहीं मचाया जश्न, कई खिलाड़ी भारत के लिए हुए रवाना, कुछ आराम के लिए इंग्लैंड में रुके

गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में टीम इंडिया में बदलाव के सवाल पर कहा, 'भारत भविष्य के लिए तैयार है. कोई किसी के लिए नहीं रुकता है. भारत के पास काफी प्रतिभाएं हैं. आपने बल्लेबाजी में सबका प्रदर्शन देखा. शानदार था. भारतीय क्रिकेट ऐसा ही है. जब (सुनील) गावस्कर गए, (सचिन) तेंदुलकर आए. तेंदुलकर आए. (राहुल) द्रविड़ आए, (वीवीएस) लक्ष्मण आए, (वीरेंद्र) सहवाग आए. अगर वह गए तो कोहली आए. अगर क्रिकेट छोड़ते हैं तब यशस्वी (जायसवाल), (ऋषभ) पंत, शुभमन गिल हैं. भारतीय क्रिकेट में काफी प्रतिभाएं हैं जिससे यह आगे बढ़ता रहे.'

गांगुली बोले- मजबूत है भारतीय क्रिकेट

 

गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट का सेट अप और सिस्टम अच्छा है. यहां पर घरेलू क्रिकेट का ढांचा भी जबरदस्त है. आईपीएल के जरिए बड़ा प्लेटफॉर्म मिलता है. वे हर जगह खेलते हैं. हर लेवल पर भारत में क्रिकेट खेला जाता है. अंडर 19 हो या ए टीम या सीनियर टीम. भारतीय क्रिकेट काफी मजबूत है.

भारत के पूर्व कप्तान ने एशिया कप में रोहित और कोहली के बिना खेलने के बारे में कहा कि भारत की टीम टी20 फॉर्मेट में काफी मजबूत है. इसमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं. यशस्वी जायसवाल को भी इसमें खिलाना चाहिए. जसप्रीत बुमराह के चार ओवर काफी अहम होते हैं. अभी पता नहीं कि कौनसे खिलाड़ी चुने जाएंगे लेकिन भारत के पास जबरदस्त खिलाड़ी हैं.

अब अपनी मर्जी से आराम नहीं ले पाएंगे खिलाड़ी! इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ होने के बाद BCCI उठाने वाली है बड़ा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share