दिल्‍ली कैपिटल्‍स छोड़ने की अफवाह के बीच सौरव गांगुली को लेकर आई बड़ी अपडेट, फ्रेंचाइज ने भारतीय दिग्‍गज पर लिया फैसला

सौरव गांगुली साल 2019 में बतौर सलाहकार दिल्‍ली कैपिटल्‍स से जुड़े थे. जहां उन्होंने कोच रिकी पॉन्टिंग के साथ काम किया और फिर क्रिकेट डायरेक्‍टर के रूप में कैपिटल्स के साथ जुड़े रहे.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

सौरव गांगुली

Highlights:

सौरव गांगुली साल 2019 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से जुड़े थे

सौरव गांगुली को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

भारत के सबसे सफल कप्‍तानों में से एक सौरव गांगुली को लेकर दिल्‍ली कैपिटल्‍स छोड़ने की अफवाह के बीच फ्रेंचाइज ने बड़ा फैसला लिया है. गुरुवार को फ्रेंचाइज ने आईपीएल 2025 से पहले पूर्व भारतीय कप्‍तान को बड़ी जिम्‍मेदारी दी है. दरअसल कुछ समय से गांगुली के दिल्‍ली कैपिटल्‍स छोड़ने की चर्चा चल रही थी. इस बीच फ्रेंचाइज ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्‍हें JSW स्‍पोर्ट्स का डायरेक्‍टर ऑफ क्रिकेट नियुक्‍त कर दिया है.

गांगुली के पास जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली सभी क्रिकेट टीमों की जिम्‍मेदारी आ गई है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स मेंस आईपीएल और महिला डब्ल्यूपीएल टीम और साउथ अफ्रीका की एसए 20 लीग प्रिटोरिया कैपिटल्स शामिल हैं. 

बतौर सलाहकार दिल्‍ली से जुड़े थे गांगुली

JSW स्‍पोर्ट्स फाउंडर पार्थ जिंदल और गांगुली के बीच एक अच्‍छी बॉन्डिंग है. गांगुली साल 2019 में बतौर सलाहकार दिल्‍ली कैपिटल्‍स से जुड़े थे. जहां उन्होंने कोच रिकी पॉन्टिंग के साथ काम किया और फिर क्रिकेट डायरेक्‍टर के रूप में कैपिटल्स के साथ जुड़े रहे.  गांगुली की इस नियुक्ति पर पार्थ जिंदल ने कहा-  

JSW स्पोर्ट्स में दादा (गांगुली) का हमेशा एक खास स्थान रहा है. हमारे लिए वो पहले परिवार हैं और उसके बाद क्रिकेट आइकन हैं.  मैंने ये पहले भी कहा है और यह आज भी सच है कि वो क्रिकेट में सबसे तेज दिमागों में से एक हैं. हमे हमेशा उनके गाइडेंस और नॉलेज से लाभ मिलेगा. मुझे खुशी है कि दादा अब निदेशक के रूप में JSW स्पोर्ट्स के लिए क्रिकेट से जुड़ी सभी चीजों का नेतृत्व करेंगे. 

 

अपने नए रोल के बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा- 

मुझे JSW ग्रुप और जिंदल परिवार को व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से जानने का मौका मिला, जिसके कारण ये फैसला लेना मेरे लिए आसान हो गया. JSW स्पोर्ट्स हर जगह दूरदर्शी काम कर रहा है और मुझे खुशी है कि मैं इसके सभी क्रिकेट प्रोजेक्ट में अपना अनुभव दे पाऊंगा. 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share