AUS VS SA: डेवाल्ड ब्रेविस के धुआंधार शतक ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 में दिलाई 53 रन से जीत, ऑस्ट्रेलिया ने 18 रन के भीतर गंवाए 5 विकेट

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 पर कब्जा कर लिया है. अफ्रीकी टीम की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 41 गेंदों पर 100 रन ठोके. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 18 रन के भीतर ढेर हो गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद जश्न मनाती साउथ अफ्रीकी टीम

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हरा दिया

डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी शतक ठोका

साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस के शतक की बदौलत दूसरे टी20 मुकाबले पर कब्जा कर लिया है. साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ ब्रेविस का बल्ला चला लेकिन उन्होंने अकेले ही 125 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि अफ्रीकी टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 218 रन ठोके. इसके जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.4 ओवरों में 165 रन पर ढेर हो गई. 

'IPL टीमों ने बहुत बड़ा मौका गंवा दिया', डेवाल्ड ब्रेविस की पारी ने एबी डिविलियर्स को हिलाया, बोले- चेन्नई सुपर किंग्स...

ब्रेविस का बवाल

साउथ अफ्रीका की ओर से रयान रिकल्टन और कप्तान एडन मार्करम क्रीज पर आए लेकिन दोनों ही 44 रन के कुल स्कोर पर चलते बने. मार्करम ने 18 और रिकल्टन ने 14 रन बनाए. वहीं लुआन ड्रे प्रिटोरियस भी 10 रन बनाकर फ्लॉप रहे. तभी क्रीज पर डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री हुई. इस बैटर ने आते ही लंबे- लंबे छक्के लगाने शुरू कर दिए. इसका नतीजा ये रहा कि ब्रेविस ने 41 गेंदों पर शतक ठोका. वो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल करियर में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले अफ्रीकी बैटर बन गए हैं. ब्रेविस अंत तक नाबाद रहे और 56 गेंदों पर 125 रन बनाए. अपनी पारी में इस बैटर ने 12 चौके और 8 छक्के लगाए. इस बैटर ने 223 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. 

ब्रेविस के अलावा स्टब्स ने भी 22 गेंदों पर 31 रन बनाए लेकिन और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. पूरी टीम ने 7 विकेट गंवा 218 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ग्लेन मैक्सवेल और बेन ड्वारशुईस ने लिए.

18 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया की टीम की खराब शुरुआत रही और ट्रेविस हेड 5 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान मिचेल मार्श ने 22 रन बनाए लेकिन उन्हें कॉर्बिन बॉश ने आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की और से टिम डेविड ने सबसे ज्यादा 24 गेंदों पर 50 रन बनाए. अंत में एलेक्स कैरी ने 26 रनों का योगदान दिया. लेकिन लगातार विकेट गिरते चले गए और कोई भी अहम साझेदारी नहीं हो पाई. इसी के चलते 17.4 ओवरों में पूरी टीम 165 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका और कॉर्बिन बॉश ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. 

बता दें कि पहला टी20 ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन से जीता था. वहीं दूसरा टी20 अब अफ्रीकी टीम ने जीत लिया है. दोनों टीमों के बीच अब तीसरा और आखिरी टी20 16 अगस्त को खेला जाएगा.

'नल्ली गोश्त बिरयानी और पाया', इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कैसे फेंक दिए सबसे ज्यादा ओवर? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share